सावरकर को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हुए हरदीप सिंह पुरी, उनके योगदान पर किया सवाल, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 27, 2023 14:26 IST2023-03-27T14:25:33+5:302023-03-27T14:26:49+5:30

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को वीर सावरकर के खिलाफ बोलने के बजाय कोर्ट की कार्रवाई का मुकाबला कोर्ट में करना चाहिए।

Hardeep Singh Puri slams Rahul Gandhi regarding Veer Savarkar | सावरकर को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हुए हरदीप सिंह पुरी, उनके योगदान पर किया सवाल, देखें वीडियो

सावरकर को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हुए हरदीप सिंह पुरी, उनके योगदान पर किया सवाल, देखें वीडियो

Highlightsपुरी ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं।राहुल गांधी की अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी है।राहुल गांधी ने हाल ही कहा था कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को वीर सावरकर के खिलाफ बोलने के बजाय कोर्ट की कार्रवाई का मुकाबला कोर्ट में करना चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया।

वहीं, एएनआई से बात करते हुए पुरी ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं। लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर का अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में क्या योगदान रहा। यह ठीक उसी तरह है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राहुल गांधी की अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। 

अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया और दो साल कारावास की सजा सुनाई।

अपनी अयोग्यता के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही कहा था कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, "मेरा नाम सावरकर में नहीं, मेरा नाम गांधी है। गांधी परिवार किसी से माफी नहीं मांगता।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं है और संसद से उनकी अयोग्यता का उद्देश्य अडानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना था।

Web Title: Hardeep Singh Puri slams Rahul Gandhi regarding Veer Savarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे