Har Ghar Tiranga: विशाखापत्तनम में लहराया गया 300 मीटर लंबा तिरंगा, हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली में लिया हिस्सा

By आजाद खान | Published: August 8, 2022 12:24 PM2022-08-08T12:24:01+5:302022-08-08T12:27:29+5:30

Har Ghar Tiranga: बताया जा रहा है कि यह रैली विक्टरी एट सी पार्क से लेकर पार्क होटल जंक्शन तक निकाली गई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था।

Har Ghar Tiranga 300 meters long tiranga hoisted Visakhapatnam thousands took part rally forming human chain | Har Ghar Tiranga: विशाखापत्तनम में लहराया गया 300 मीटर लंबा तिरंगा, हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली में लिया हिस्सा

Har Ghar Tiranga: विशाखापत्तनम में लहराया गया 300 मीटर लंबा तिरंगा, हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली में लिया हिस्सा

Highlightsहर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाखापत्तनम में 300 मीटर लंबा तिरंगा फहराया गया है। 'आजादी का अमृत महोत्सव' को मनाते हुए विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई थी और तिरंगा फहराया गया था। इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें अधिकारी समेत छात्र भी शामिल थे।

Har Ghar Tiranga: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 300 मीटर लंबा तिरंगा निकाला गया है जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत इस रैली का आयोजन हुआ था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस रैली में प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला भी बनाया है। 

आपको बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इसके तहत 15 अगस्त तक देश भर में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने भी  'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत देशवासियों से भी अपने घरों में तिरंगा फहरानी की बात कही है। 

मानव श्रृंखला बनाकर फहराया गया 300 मीटर लंबा तिरंगा

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा कुछ तस्वीरें साझा की गई है जिसमें यह देखने को मिला है कि 300 मीटर लंबा तिरंगा फहराया गया है। यह रैली विक्टरी एट सी पार्क से लेकर पार्क होटल जंक्शन तक निकली थी। 

बताया जा रहा है कि इस रैली में हजारों की संख्या में अधिकारी और छात्रों ने हिस्सा लिया था और तिरंगा को फहराने के लिए विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई थी। 

पीएम मोदी ने क्या अपील की 

इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, ''मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा था, "इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं।''

Web Title: Har Ghar Tiranga 300 meters long tiranga hoisted Visakhapatnam thousands took part rally forming human chain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे