"हनुमान दलित है...पूजा करने की जरूरत नहीं", संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का पुराने बयान, अश्विनी चौबे को दी 'योगी चालीसा' पढ़ने की नसीहत

By आजाद खान | Published: April 30, 2022 01:56 PM2022-04-30T13:56:53+5:302022-04-30T14:31:25+5:30

अश्विनी कुमार चौबे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए बालासाहेब ठाकरे का भी जिक्र किया है जिसके जवाब में संजय राउत ने उन्हें नसीहत दी है।

Hanuman is a Dalit no need to worship shivsena Sanjay Raut raised old statement of CM Yogi advised Ashwini Choubey to read Yogi Chalisa | "हनुमान दलित है...पूजा करने की जरूरत नहीं", संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का पुराने बयान, अश्विनी चौबे को दी 'योगी चालीसा' पढ़ने की नसीहत

"हनुमान दलित है...पूजा करने की जरूरत नहीं", संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का पुराने बयान, अश्विनी चौबे को दी 'योगी चालीसा' पढ़ने की नसीहत

Highlightsशिवसेना सांसद संजय राउत ने अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधा है। उन्होंने अश्विनी चौबे को नसीहत देने के लिए सीएम योगी के हनुमान के खिलाफ बयान का जिक्र किया है। संजय राउत ने कहा कि अश्विनी चौबे को 'योगी चालीसा' पढ़ना चाहिए।

मुंबई:महाराष्ट्र में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान को उठाया है जिसमें सीएम योगी ने हनुमान को दलित बताया था। संजय राउत ने कहा कि सीएम योगी ने हनुमान को लेकर क्या कहा था। राउत ने कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि हनुमान दलित है और उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, संजय राउत ने यह बात तब कहा है जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह कहा है कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अश्विनी कुमार चौबे ने यह भी कहा कि आज अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो यह घटना को देख उनकी आंखों में आंसू आ जाते। अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान पर संजय राउत ने यह बात कही है। 

अश्विनी कुमार चौबे को पढ़ना चाहिए 'योगी चालीसा'- संजय राउत

अश्विनी कुमार चौबे के बयानों पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा सीएम योगी ने बहुत पहले हनुमान के खिलाफ बयान दिया था। संजय राउत के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा था कि हनुमान दलित है उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं ऐसा योगी जी का वक्तव्य था। तो अब आप हमुमान की क्यों पूजा कर रहे हैं। आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए?  संजय राउत ने आगे कहा कि 
ऐसे बयान देने वाले अगर हनुमान चालीसा की बात कर रहे हैं तो अश्विनी कुमार चौबे को एक बार फिर 'योगी चालीसा' पढ़नी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र को राम और हनुमान का उपासक बताते हुए कहा आपने जो उनके साथ बेईमानी की है, उसके लिए बालासाहेब ठाकरे की आंखों में आंसू आ गए होंगे। 

सीएम योगी ने क्या कहा था

आपको बता दें कि सीएम योगी ने 2018 में राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा के एक सभा को संबोधित करते हनुमान के बारे में बोला था। उन्होंने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। सीएम योगी ने अपनी बात को रखते हुए कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं। सीएम योगी के इस बयान को लेकर उस समय बहुत बवाल हुआ था जिसको लेकर बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ गई थी। संजय राउत ने सीएम योगी के इस बयान को लेकर अश्विनी कुमार चौबे को नसीहत दी है। 
 

Web Title: Hanuman is a Dalit no need to worship shivsena Sanjay Raut raised old statement of CM Yogi advised Ashwini Choubey to read Yogi Chalisa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे