J&K आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवानों को राजनाथ सिंह ने किया नमन, बोले- जांबाजों ने दिखाया अदम्य साहस

By गुणातीत ओझा | Updated: May 3, 2020 11:49 IST2020-05-03T11:46:23+5:302020-05-03T11:49:54+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल-मेजर समेत शहीद हुए पांच जवानों को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इन सैनिकों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

handwara encounter loss of our soldiers and security personnel in Handwara is deeply disturbing and painful says rajnath singh | J&K आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवानों को राजनाथ सिंह ने किया नमन, बोले- जांबाजों ने दिखाया अदम्य साहस

J&K आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवानों को राजनाथ सिंह से ने किया नमन

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल-मेजर समेत शहीद हुए पांच जवानों को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि दी है।राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इन सैनिकों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल-मेजर समेत शहीद हुए पांच जवानों को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इन सैनिकों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। रक्षामंत्री कहा, ''जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हमारे सैनिको की मौत से जो क्षति हुई है। उससे मैं बेहद दुखी हूं। उन्होंने देश के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बड़ा बलिदान दिया है। वह उनके इस साहस और बलिदान को कभी भूल नही सकते।''

कर्नल, मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद, दो आतंकवादी ढेर

उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया और कर्नल शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।

नागरिकों को बचाते-बचाते हो गए शहीद

हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इसमें सेना की राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हुए। नागरिकों को आजाद कराने के लिए सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश घर में घुसे। पांच लोगों की इस टीम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी शामिल थे।

Web Title: handwara encounter loss of our soldiers and security personnel in Handwara is deeply disturbing and painful says rajnath singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे