पाकिस्तान में हथगोला फटा, तीन बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:57 IST2021-01-06T19:57:55+5:302021-01-06T19:57:55+5:30

पाकिस्तान में हथगोला फटा, तीन बच्चों की मौत
पेशावर, छह जनवरी पाकिसन के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक हथगोले में विस्फोट हो गया जिससे इस घटना में तीन मासूम भाइयों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । हादसे के वक्त सभी बच्चे उस लावारिस हथगोले के साथ खेल रहे थे ।
पेशावर सदर सर्कल के पुलिस अधीक्षक वकार अहमद ने बताया कि पेशावर शहर के उपनगर जंगाली इलाके में एक मैदान में बच्चों के समूह को यह हथगोला मिला ।
अहमद ने बताया कि बच्चों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह क्या है और वे इसके साथ खेलने लगे कि अचानक यह फट गया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हथगोला बेहद तेज आवाज के साथ फट गया । पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अन्य लावारिस हथगोले बरामद करने के उद्देश्य से उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया ।
अफगानिस्तान से लगने वाले इस प्रांत में आतंकवादियों की मौजूदगी बड़े पैमाने पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।