हमीरपुरः शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य पर ततैये हमला?, 5 की हालत नाजुक, दूल्हा-अन्य गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 14, 2025 15:57 IST2025-04-14T15:56:42+5:302025-04-14T15:57:32+5:30

Hamirpur: दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

Hamirpur Wasps attack 25 members a family during wedding ceremony 5 in critical condition groom and others seriously injured | हमीरपुरः शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य पर ततैये हमला?, 5 की हालत नाजुक, दूल्हा-अन्य गंभीर रूप से घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsततैये के अचानक हमले से हड़कंप मच गया और सभी लोग बचने की कोशिश करने लगे।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उनमें से पांच की हालत नाजुक है।दूल्हा एवं कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

Hamirpur: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के रक्कड़ गांव में एक असामान्य घटना में सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य उस समय ततैये के हमले में घायल हो गए, जब वे मंदिर गए थे। यह घटना उस समय घटी जब दूल्हा नवीन सिंह और उसके परिवार के सदस्य शादी की रस्म निभाने गुगा मंदिर गए थे। पूजा करने के बाद नवीन सिंह के परिवार के सदस्यों पर मंदिर परिसर के पास अचानक ततैये ने हमला कर दिया और उन्हें डंक मार दिया। ततैये के अचानक हमले से वहां हड़कंप मच गया और सभी लोग बचने की कोशिश करने लगे।

दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उनमें से पांच की हालत नाजुक है, जबकि दूल्हा एवं कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

ततैये के हमले के बाद परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया और शादी की रस्में कुछ समय के लिए रोक दी गईं। इससे पहले शनिवार शाम को बिलासपुर जिले के कर यालग (जोल) गांव में घास काट रही दो महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था।

Web Title: Hamirpur Wasps attack 25 members a family during wedding ceremony 5 in critical condition groom and others seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे