हमीरपुर में मां ने सात साल के बेटे को गला दबाकर मार डाला, अवैध संबंध को बेटा ने देख लिया था, महिला ने पति को फंसाया, खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 22, 2020 18:18 IST2020-12-22T18:14:33+5:302020-12-22T18:18:17+5:30

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव में यह मामला सामने आया। पहले पुलिस ने महिला के बयान पर पति को अरेस्ट कर लिया था। बाद में पूछताछ पर महिला ने कहा कि हिमांशु ने उसे और उसके बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घर में बता देने की धमकी दी थी।

Hamirpur mother strangled and killed seven year old son implicated husband due to illicit relationship uttar pradesh | हमीरपुर में मां ने सात साल के बेटे को गला दबाकर मार डाला, अवैध संबंध को बेटा ने देख लिया था, महिला ने पति को फंसाया, खुलासा

शुक्रवार की शाम उसके मामा के बेटे का कुआं पूजन कार्यक्रम था।

Highlightsमामले में मृत बच्चे के पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।गल्हिया गांव में शनिवार सुबह सात साल के बच्चे का शव पशुबाड़े में पाया गया था।मामा सतीश की तहरीर पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मां ने अपने सात साल के बच्चे को मार डाला। पहले पुलिस ने पिता को अरेस्ट किया था। बाद में खुलासा होने पर मां ने जुर्म कबूल कर लिया। 

हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली पुलिस ने सात साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को मां को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। क्षेत्र के गल्हिया गांव में शनिवार सुबह सात साल के बच्चे का शव पशुबाड़े में पाया गया था और इस मामले में मृत बच्चे के पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि "गल्हिया गांव में शनिवार (19 दिसंबर) की सुबह अरहर के गट्ठर में छिपा सात साल के बच्चे हिमांशु उर्फ रोहित का शव पशुबाड़े में पाया गया था। इस मामले में बच्चे के मामा सतीश की तहरीर पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।" उन्होंने बताया कि "गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि बच्चे का पिता गल्हिया गांव आया ही नहीं था, बल्कि बृहस्पतिवार को हिमांशु मायके में रह रही अपनी मां के पास अकेले गया था। शुक्रवार की शाम उसके मामा के बेटे का कुआं पूजन कार्यक्रम था।"

एसपी ने बताया कि "गिरफ्तार मृत बच्चे की मां सर्वेश कुमारी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शुक्रवार शाम बेटे हिमांशु ने उसे और उसके बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घर में बता देने की धमकी दी थी। बदनामी के डर से वह बहलाकर बच्चे को पशुबाड़े में ले गयी और उसका पहले गला दबाया, फिर बेहोश होने पर पैर से गला तब तक दबाए रही, जब तक उसकी मौत का भरोसा नहीं हो गया।" एसपी के अनुसार, ‘‘महिला ने अपने बच्चे की हत्या पति को फंसाने और अवैध संबंधों का कांटा हटाने के लिए की।

अवैध संबंध की वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहा है, जिसकी वजह से महिला पांच-छह माह से अपने मायके में रह रही थी।" सिंह ने बताया कि "गिरफ्तार महिला और उसके भाई द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले बार-बार यह कहना कि मवई वाले (बच्चे का पिता सुरेश) ने 'गला दबाकर' हत्या की है, जांच का अहम बिंदु था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी 'गला दबाने' से मौत की पुष्टि हुई। आखिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पहले महिला को कैसे पता कि बच्चे की हत्या 'गला दबाकर' की गई है। इसी शब्द की जांच में पुलिस बच्चे के असली कातिल तक पहुंची।" उन्होंने बताया कि "गिरफ्तार महिला को आज सक्षम अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।" 

Web Title: Hamirpur mother strangled and killed seven year old son implicated husband due to illicit relationship uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे