Haldwani Violence: 'दंगाइयों से एक-एक पाई वसूली जाएगी, किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे', बनभूलपुरा दंगे पर बोले सीएम धामी

By रुस्तम राणा | Published: February 10, 2024 05:57 PM2024-02-10T17:57:33+5:302024-02-10T17:58:53+5:30

शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Haldwani Violence: 'Every penny will be recovered from the rioters' say CM Pushhkar Singh Dhami | Haldwani Violence: 'दंगाइयों से एक-एक पाई वसूली जाएगी, किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे', बनभूलपुरा दंगे पर बोले सीएम धामी

Haldwani Violence: 'दंगाइयों से एक-एक पाई वसूली जाएगी, किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे', बनभूलपुरा दंगे पर बोले सीएम धामी

Highlightsसीएम धामी ने कहा, देवभूमि पर हम किसी भी प्रकार की हिंसा और आराजकता को सहन नहीं किया जाएगाउन्होंने कहा, दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगीउत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है

Haldwani Violence: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को हुए हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे को लेकर सख्ती पेश की है। शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी।

सीएम धामी ने कहा, देवभूमि पर हम किसी भी प्रकार की हिंसा और आराजकता को सहन नहीं किया जाएगा। जिन्होंने ने भी बनभूलपुरा में सरकारी एवं निजी संपत्तियों को नुकसान किया है। उन दंगाइयों से एक-एक पाई वसूली जाएगी। फिर चाहें कोई जितना बड़ा रसूखदार क्यों न हो। जिन्होंने ने कानून तोड़ने का काम किया है, कानून उसके साथ बिना रुके, बिना झुके सख्ती से पेश आएगी। 

उत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में यह लागू रहेगा। हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है। मामले में पुलिस ने एसओ मुखानी, सहायक नगर आयुक्त और एसओ बनभूलपुरा की तहरीर पर 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में 8 जनवरी को हुए उपद्रव में कई गाड़ियों को दंगाइयों ने फूंक दिया। पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए। जिससे पुलिस के कई जवान इस घटना में घायल हो गए। दंगे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही इस हिंसक घटना में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। 

Web Title: Haldwani Violence: 'Every penny will be recovered from the rioters' say CM Pushhkar Singh Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे