एचएएल, बीईएल, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी 2020 के शीर्ष 100 वैश्चिक हथियार निर्माताओं में शामिल :सिपरी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:49 IST2021-12-06T22:49:18+5:302021-12-06T22:49:18+5:30

HAL, BEL, Indian Ordnance Factory among top 100 global arms manufacturers in 2020: SIPRI | एचएएल, बीईएल, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी 2020 के शीर्ष 100 वैश्चिक हथियार निर्माताओं में शामिल :सिपरी

एचएएल, बीईएल, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी 2020 के शीर्ष 100 वैश्चिक हथियार निर्माताओं में शामिल :सिपरी

नयी दिल्ली, छह दिसंबर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी 2020 में शीर्ष 100 वैश्विक हथियार उत्पादक और सैन्य सेवा कंपनियों में शामिल थीं। यह बात स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) ने सोमवार को कही।

उसने एक बयान में उल्लेख किया कि इनकी 2020 में 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कुल हथियार बिक्री 2019 की तुलना में 1.7 प्रतिशत अधिक थी और शीर्ष 100 कंपनियों की कुल बिक्री का 1.2 प्रतिशत है।

सिपरी के बयान में कहा गया है कि एचएएल (42वां स्थान) और बीईएल (66वें स्थान) की हथियारों की बिक्री में क्रमश: 1.5 प्रतिशत और 4.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके अनुसार, ‘‘इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी (60वें स्थान पर) की हथियारों की बिक्री में मामूली (0.2 प्रतिशत की) वृद्धि हुई।’’

सिपरी के बयान में कहा गया है कि घरेलू खरीद ने भारतीय कंपनियों को महामारी के नकारात्मक आर्थिक परिणामों से बचाने में मदद की।

दुनिया की शीर्ष पांच हथियार निर्माता अमेरिकी कंपनियां हैं: लॉकहीड मार्टिन, रेथियॉन टेक्नोलॉजीज, बोइंग, नॉर्थ्रोप ग्रुम्मन और जनरल डायनेमिक्स।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HAL, BEL, Indian Ordnance Factory among top 100 global arms manufacturers in 2020: SIPRI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे