कोरोना संकटः PM मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात, ट्वीट कर बताई आगे की रणनीति  

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 10, 2020 14:02 IST2020-04-10T14:01:11+5:302020-04-10T14:02:10+5:30

जापान में गुरुवार को पहली बार 500 से अधिक मामले सामने आए। यह बढ़ातेरी चिंताजनक है क्योंकि इस देश में बड़ी आबादी बुजुर्गों की है और यह संक्रमण बुजुर्गों के लिए खासतौर पर घातक है।

Had fruitful discussion with my friend, Japanese PM Shinzo Abe about COVID-19 says narendra modi | कोरोना संकटः PM मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात, ट्वीट कर बताई आगे की रणनीति  

पीएम मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री से बात। (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बातचीत की है।जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और भारत के भीड़भाड़ वाले शहरों में संक्रमण का खतरा तेज हो रहा है ।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोर पूरी दुनिया में फैल चुका है और हर देश अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए सभी के सामने बड़ी चुनौती है। इस बीच कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बातचीत की है। इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें, जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और भारत के भीड़भाड़ वाले शहरों में संक्रमण का खतरा तेज हो रहा है ।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस के बारे में मेरे मित्र जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ अच्छी चर्चा हुई। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी कोरोना वायरस के बाद नई तकनीक व समाधान विकसित करने में मदद कर सकती है, जोकि हमारे लोगों, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और दुनिया के लिए होगी।'

आपको बता दें, जापान में गुरुवार को पहली बार 500 से अधिक मामले सामने आए। यह बढ़ातेरी चिंताजनक है क्योंकि इस देश में बड़ी आबादी बुजुर्गों की है और यह संक्रमण बुजुर्गों के लिए खासतौर पर घातक है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस हफ्ते की शुरुआत में तोक्यो और अन्य छह स्थानों पर आपातकाल घोषित कर दिया था, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा नहीं की। 


जापान में कंपनियां भी घर से काम को पूरी तरह से अपना नहीं पाई हैं और टोक्यो की सड़कों पर अब भी लोगों का सामान्य आवागमन देखा जा रहा है। भारत में 1.3 अरब लोग अगले हफ्ते तक लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं। यहां राजधानी और इसके इर्दगिर्द कई दर्जन हॉटस्पॉट सील कर दिए गए हैं। लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है और आवश्यक वस्तुओं तथा दवाइयों की आपूर्ति उन्हें की जा रही है। 

भारत में संक्रमण के मामले छह हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई। देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया। 

अबतक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई। पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। केरल में दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कुल 6,412 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Had fruitful discussion with my friend, Japanese PM Shinzo Abe about COVID-19 says narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे