ग्वालियर में सुबह की सैर के दौरान जिम मालिक की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:36 IST2021-12-02T22:36:02+5:302021-12-02T22:36:02+5:30

ग्वालियर में सुबह की सैर के दौरान जिम मालिक की गोली मारकर हत्या
ग्वालियर, दो दिसंबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बृहस्पतिवार को सुबह के सैर पर निकले एक जिम के मालिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बहोड़पुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना आनंद नगर इलाके में हुई। मोटरसाइकिल पर आए हमलावर वारदात के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान राम कुमार राय के रुप में हुई है। राय जिम के अलावा संपत्ति का कारोबार भी करते थे।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि हत्या के पीछे संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद भी हो सकता हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।