गुटखा विक्रेता निकला कथित बाल शोषक
By भाषा | Updated: August 31, 2021 16:43 IST2021-08-31T16:43:00+5:302021-08-31T16:43:00+5:30

गुटखा विक्रेता निकला कथित बाल शोषक
चेन्नई में 40 वर्षीय गुटखा विक्रेता पुलिस जांच में कथित रूप से बाल शोषक निकला। पुलिस इस व्यक्ति के द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचे जाने की जांच कर रही थी, इस दौरान यह बात सामने आई। अधिकारियों को इस गंभीर अपराध के बारे में तब पता चला जब कथित तौर पर दो नाबालिग बच्चों के यौन शोषण में शामिल आरोपी के वीडियो क्लिप उसके मोबाइल फोन में पाए गए।पुलिस ने कहा कि टी पी चित्रम पुलिस थाने के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गुटखा जैसे प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में व्यक्ति को हाल ही में उसके परिसरों में तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया था।हालांकि, उसके मोबाइल की जांच से पता चला कि उसने बाल अश्लील सामग्री संग्रहित की थी, जिसमें आरोपी कुछ कृत्यों में शामिल था। विस्तृत जांच से पता चला कि उस व्यक्ति के उन बच्चों की माताओं के साथ अवैध संबंध थे, जिन्होंने उन्हें आर्थिक लाभ देने के बदले में उनका शोषण करने की अनुमति दी थी। उसने कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों की मां की मौजूदगी में उनका शोषण किया था । पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी और दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। भाषा 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री की पुलिस जांच में एक और गंभीर अपराध का रूप ले लिया जब अधिकारियों को दो नाबालिगों के यौन शोषण में कथित रूप से शामिल आरोपी की वीडियो क्लिप मिली। बच्चों की कैद की गई हरकतें उसके मोबाइल फोन में मिलीं।पुलिस ने कहा कि टी पी चित्रम पुलिस थाने के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना पर गुटखा जैसे प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में व्यक्ति को हाल ही में उसके परिसरों में तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।