Gurugram Rain: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, यातायात जाम, कॉरपोरेट कार्यालय अपने कर्मियों से घर से काम कराएं और विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2023 20:56 IST2023-07-09T20:54:35+5:302023-07-09T20:56:09+5:30
Gurugram Rain: सड़कों, उद्यानों, अंडरपास, बाजारों और यहां तक कि स्कूलों एवं अस्पतालों में जलभराव हो गया। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगों से घरों में ही रहने तथा जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।

file photo
Gurugram Rain: गुरुग्राम में रविवार को भारी वर्षा के बाद जगह-जगह पर जलभराव हो गया और कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया। प्रशासन ने कॉरपोरेट कार्यालयों को अपने कर्मियों से सोमवार के लिए घर से काम कराने तथा विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी है। भारी वर्षा से शहर में बहुत खराब स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
सड़कों, उद्यानों, अंडरपास, बाजारों और यहां तक कि स्कूलों एवं अस्पतालों में जलभराव हो गया। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगों से घरों में ही रहने तथा जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉरपोरेट कार्यालयों को भी सोमवार को अपने कर्मियों को घर से काम करने की सलाह देने को कहा गया है ताकि वर्षा रुकते ही सड़कों से पानी हटाया जा सके ।
Gurugram district administration issues an advisory stating "All corporate offices and private institutions in the district are advised to guide their employees to Work from Home tomorrow i.e. on the 10th of July so that traffic congestion can be avoided and repair/restoration of… pic.twitter.com/RPGfz7RRGB
— ANI (@ANI) July 9, 2023
जिला प्रशासन की ओर से परामर्श जारी होने के बाद सोमवार को शहर में निजी विद्यालयों के बंद रहने की संभावना है। डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर 14) के प्राचार्य की ओर से जारी संदेश में कहा गया है, ‘‘ रुक-रुक हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और आना-जाना बहुत कठिन है। इसलिए , जिला प्रशासन के आदेश पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के वास्ते विद्यालय कल बंद रहेंगे।’’
#WATCH | Haryana: Drone visuals from Gurugram where Delhi-Manesar highway is blocked pic.twitter.com/BkpJwBe1dq
— ANI (@ANI) July 9, 2023
अधिकारियों के अनुसार गुरूग्राम में शनिवार पूरी रात बारिश हुई जो सुबह तक भी जारी रही । शहर में दोपहर तक 150 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सोशल मीडिया पर घुटने तक पानी में यात्रियों के आने-जाने के फोटो एवं वीडियो नजर आ रहे हैं। इससे शहर की जल निकासी व्यवस्था के असरदार होने पर चिंता प्रकट की जा रही है।
Gurugram district administration issues an advisory stating "All Government and Private Schools (including Play schools etc.) falling in Gurugram district are hereby directed to remain closed tomorrow i.e. on 10th of July in larger public interest and for safety & security of the… pic.twitter.com/Xv9s53jWSV
— ANI (@ANI) July 9, 2023
यातायात पुलिस विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘ निरंतर वर्षा से जलभराव हो गया है तथा यातायात बहुत धीमा है। इसलिए हम आप सभी से केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने का अनुरोध करते हैं । असुविधा के लिए खेद है।’’
उसने कहा कि हिमगिरि चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक, शीतला माता मंदिर रोड , कन्हाई चौक, राजीव चौक, एम जी रोड और सोहना रोड एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की गंभीर समस्या नजर आयी। उद्योग विहार, रोजवुड सिटी, मालीबू टाउन, सेक्टर 14,17 और 31 में भी पानी जमा हो गया है।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से गुजर रहे यात्रियों का बहुत बुरा अनुभव रहा क्योंकि नरसिंहपुर के समीप मुख्य मार्ग और सर्विस लेन पानी में डूब गये थे। शहर की कई सड़कों पर गाड़ियों के भारी जाम की खबर है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) विरेंद्र विज ने कहा कि अंदर की सड़कों और एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की गति धीमी है लेकिन कोई भीड़भाड़ नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हालात को संभाल रहे हैं। यादव ने कहा कि नगर निकाय एजेंसियों की कई टीम पंप की मदद से सडक़ों से पानी हटाने में जुटी हैं। गुरूग्राम के लोगों ने समय से नालों की सफाई नहीं कराने को लेकर गुरूग्राम नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की निंदा की है।