लाइव न्यूज़ :

गुरुग्राम: व्हीलचेयर पर बैठी महिला को रेस्तरां में जाने से रोका! विवाद बढ़ने पर रेस्तरां ने मांगी माफी

By विनीत कुमार | Updated: February 13, 2022 15:17 IST

गुरुग्राम: व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे रेस्तरां में जाने से रोका गया। महिला ने घटना की डिटेल को लेकर सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किया है।

Open in App
ठळक मुद्देदिव्यांग महिला का आरोप- उसे गुरुग्राम में रेस्तरां में एंट्री से रोका गया।सृष्टि नाम की महिला ने ट्विटर पोस्ट लिखकर लगाए आरोप, रेस्तरां ने माफी मांगते हुए मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।रेस्तरां ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों से बात करेगा ताकि भविष्य में ऐसी गलती नहीं हो।

गुरुग्राम: व्हीलचेयर का उपयोग करने वाली एक महिला ने शनिवार को शिकायत की कि उसे गुड़गांव के एक बड़े रेस्तरां में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद रेस्तरां के प्रबंधन ने माफी मांगते हुए कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सृष्टि नाम की महिला ने ट्विटर पर लिखा कि वह शुक्रवार को दोस्तों और परिवार के साथ रेस्तरां 'रास्ता' (Raasta) गई थी। वहीं पहुंचने पर रेस्तरां के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनकी व्हीलचेयर 'अंदर नहीं जा सकती।' 

सृष्टि ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बताया है कि रेस्तरां में एट्री को लेकर कर्मचारी से क्या बातें हुईं। सृष्टि ने कहा कि कर्मचारी ने ये तक कहा कि अंदर दूसरे ग्राहक परेशान हो जाएंगे। इसके बाद कर्मचारी ने एकदम से एंट्री से मना कर दिया। काफी बहस के बाद कर्मचारी ने सभी के लिए बाहर टेबल देने का प्रस्ताव रखा।

इस ट्वीट के वायरल होने और विवाद के रेस्तरां की ओर से सोशल मीडिया पर माफी मांगी गई। रेस्तरां ने अपने पोस्ट में लिखा कि शुक्रवार शाम जो कुछ हुआ उसे लेकर वे खेद जताते हैं। हम अपने स्टाफ कर्मचारी से भी बात करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो।

वहीं, रेस्तरां के संस्थापक और इसमें साझीदार गौमतेश सिंह ने भी सृष्टि के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि वे खुद व्यक्तिगत तौर पर मामले को देख रहे हैं। उन्होंने लिखा कि अगर जांच में कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, रेस्तरां के एक कर्मचारी ने शनिवार को कहा कि उसने उन्हें बाहर बैठने की पेशकश की थी क्योंकि अंदर एक डांस फ्लोर था और काफी थी। यह पूछे जाने पर कि क्या रेस्तरां में व्हीलचेयर के लिए सुविधाएं हैं, कर्मचारी ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें सीढ़ियां हैं। उसने कहा, 'वे बाहर बैठना नहीं चाहते थे।'

इस बीच गुड़गांव पुलिस के ट्विटर अकाउंट ने भी सृष्टि के ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए उनसे संपर्क का विवरण मांगा गया है।

टॅग्स :गुरुग्रामहरियाणाट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका