Gurugram Bike Accident: "इतनी बड़ी घटना, धीमी जांच.., आरोपी भाग सकते", मृतक के भाई ने पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
By आकाश चौरसिया | Updated: September 21, 2024 17:40 IST2024-09-21T16:58:00+5:302024-09-21T17:40:45+5:30
Gurugram Bike Accident: हादसे का शिकार हुए अक्षत गर्ग के भाई अब सामने आकर बताया कि पुलिस कार्रवाई काफी धीमे हो रही है, जिससे आरोपी भाग सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक आरोपियों का लाइसेंस भी जब्त नहीं किया गया।

गुरुग्राम सड़क हादसा
Gurugram Bike Accident: गुरग्राम सड़क हादसे में मृत्यु का शिकार हुए अक्षत गर्ग के भाई मयंक गर्ग ने कहा, "वह सुबह 5:30 बजे घर से निकल गया था। उन्होंने आगे बताया कि वो हर रविवार सुबह को बाइक के लेकर ड्राइव करने जाता था। लेकिन, रविवार को कुछ अनहोनी घटी और सुबह 7 बजे फोन आया कि वो काफी सीरियस है और अस्पताल में भर्ती है। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमें पता चला कि क्या हुआ था। मुझे समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन उसका (आरोपी) ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लिया गया।' इसमें पुलिस की स्पष्ट लापरवाही है। वह कैसे रिहा हुआ?"
This video of an #Accident in #Gurgaon#Gurugram goes viral . A biker killed by a car driven on wrong side. Sports bikes and wrong side driving biggest problems on city roads#Gurgaon#hariyanapic.twitter.com/Fi8158NFgA
— Raushan Singh Sitamarhi (@TheRaushan_IND) September 20, 2024
मृतक अक्षत गर्ग के भाई मयंक गर्ग ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और केस में धीमी जांच के चलते आरोपी भाग सकते हैं। इस मामले में हुआ ये था कि रविवार सुबह गलत साइड से आ रही एसयूवी की टक्कर अक्षत गर्ग की बाइक से हुई। हादसा इतना भीषण थी कि अक्षत की हालत गंभीर हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
#WATCH | Gurugram road accident case | Deceased's brother, Mayank Garg says, "He had left at 5:30 in the morning, he always went for bike rides on Sunday. We received information at 7:00 am that he was serious and admitted to the hospital. When we reached the hospital we came to… pic.twitter.com/AKBOWwClOv
— ANI (@ANI) September 21, 2024
वहीं मृतक के भाई मयंक गर्ग ने इस घटना पर पुलिस कार्रवाई पर बोलते हुए बताया कि वो कानून को समझ नहीं पा रहे हैं। अगर किसी के पास कार चलाने के उचित पेपर नहीं है और ना ही लाइसेंस, व्यक्ति को मौके पर ब्रेक तो लगाना चाहिए था। हालांकि, इतनी बड़ी घटना घट गई और आरोपियों का अभी तक लाइसेंस को पुलिस ने जब्त नहीं किया।