गुरुग्राम के 18 मंजिला इमारत का नीचला हिस्सा गिरा, एक की मौत, प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात

By अनिल शर्मा | Published: February 11, 2022 08:10 AM2022-02-11T08:10:33+5:302022-02-11T08:15:27+5:30

प्राथमिक जांच में पता चला है कि 6 फ्लोर पर बिल्डर्स द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था, घटना की एक वजह हो सकती है कि ज्यादा लोड की वजह से स्लैब गिरा।

Gurugram 18-storey buildin collapsed one died preliminary investigation said reason | गुरुग्राम के 18 मंजिला इमारत का नीचला हिस्सा गिरा, एक की मौत, प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात

गुरुग्राम के 18 मंजिला इमारत का नीचला हिस्सा गिरा, एक की मौत, प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात

Highlights 18 मंजिल की इमारत थी जिसमें ऊपर के 12 फ्लोर सुरक्षित हैंनीचे के 6 फ्लोर का एक हिस्सा गिरकर पहली फ्लोर तक आ गया6वें फ्लोर पर बिल्डर्स द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार की शाम 6 बजे एक बहुमंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य मलबे में दब गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक खबरों में कहा गया है कि किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श सीधे नीचे गिर गए।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के दस्तों ने बचाव कार्य किया, सेक्टर 109 में हुयी इस घटना में पड़ोसी अपार्टमेंट और ब्लॉक के लोग जमा हो गये थे । एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के साथ अर्थ-मूविंग (मलबा हटाने में काम आने वाली मशीन) मशीन और एक दमकल वाहन तैनात किया गया था। उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और मलबे में दबे एक व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहोश है। उन्होंने बताया कि वहां एक महिला के भी फंसे होने की आशंका है।

निशांत यादव ने कहा कि सूचना मिली थी कि 18 मंजिल की इमारत थी जिसमें ऊपर के 12 फ्लोर सुरक्षित हैं और नीचे के 6 फ्लोर का एक हिस्सा गिरकर पहली फ्लोर तक आ गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि 6 फ्लोर पर बिल्डर्स द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था, घटना की एक वजह हो सकती है कि ज्यादा लोड की वजह से स्लैब गिरा।

इससे पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा, ''मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'' स्थानीय निवासियों ने बताया कि टावर डी का एक हिस्सा ढह गया । इस टावर को 2018 में बनाया गया था। परिसर में तीन अन्य टावर हैं। 18 मंजिला टावर डी में चार बेडरूम के अपार्टमेंट हैं। आवास परिसर प्रबंधन ने शाम सात बजे के आसपास हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया । भाषा रंजन प्रशांत प्रशांत

Web Title: Gurugram 18-storey buildin collapsed one died preliminary investigation said reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे