गुरमीत राम रहीम को बीमार मां से मिलने के लिए दी गई पैरोल, बलात्कार के जुर्म में काट रहा है सजा

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 21, 2021 17:11 IST2021-05-21T17:11:44+5:302021-05-21T17:11:44+5:30

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को उनकी बीमार मां की देखभाल के लिए पैरोल दी गई है । उसने चार दिन पहले पैरोल के लिए अपील की थी ।

gurmeet ram rahim singh granted parole to meet ailing mother | गुरमीत राम रहीम को बीमार मां से मिलने के लिए दी गई पैरोल, बलात्कार के जुर्म में काट रहा है सजा

गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)

Highlightsडेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दी गई पैरोलगुरमीत राम रहीम बलात्कार के जुर्म में 20 साल की सजा काट रहा है गुरमीत राम रहीम ने चार दिन पहले पैरोल के लिए अपील की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है

चंडीगढ़:  डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को बीमार मां की देखभाल के लिए  पैरोल दी गई है। हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल के एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि सिंह की मां की तबीयत खराब होने के कारण पैरोल दी गई है। गुरमीत राम रहीम अपनी 2 अनुयायियों से बलात्कार के जुर्म में 20 साल की सजा काट रहे हैं ।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि पैरोल कितने समय के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि 'हम शाम तक इसके बारे में जानकारी देंगे। प्रत्येक कैदी को पैरोल पाने का अधिकार है और यह प्रशासन और पुलिस से फीडबैक लेने के बाद दी गई थी । हमने पिछले साल भी उसे 1 दिन की पैरोल दी थी ।'

पिछली बार सिंह को भारी सुरक्षा के बीच अपनी मां से मिलने के लिए गुड़ग्राम ले जाया गया था।  राम रहीम ने 4 दिन पहले पैरोल मांगी थी।

इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने के लिए 24 अक्टूबर 2020 को 1 दिन की पैरोल दी गई थी। राज्य के जेल मंत्री रंजीत सिंह ने उस समय पैरोल को यह कहते हुए उचित ठहराया था कि 'यह कानून के अनुसार दिया गया था।' 

रंजीत सिंह ने कहा था कि कानून के तहत प्रावधान है कि अगर दोषी के परिवार का कोई  सदस्य आपात स्थिति में हो, तो उसे पुलिस सुरक्षा में अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी जाती है ।' पिछले हफ्ते गुरमीत राम रहीम का ब्लड प्रेशर लो होने पर उन्हें रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले 10 दिन जब उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट सामान्य पाई गई, तो उन्हें छुट्टी दे दी गई थी ।

Web Title: gurmeet ram rahim singh granted parole to meet ailing mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे