‘हरामी नाला’ में बीएसएफ के गश्ती दल ने दो पाकिस्तानी नौका बरामद किया

By भाषा | Published: August 24, 2019 08:40 PM2019-08-24T20:40:04+5:302019-08-24T20:40:04+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बीएसएफ के गश्ती दल ने ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में एकल इंजन वाली मछली पकड़ने की दोनों नौकाओं को जब्त कर लिया।’’

Gujarat: Two single-engine Pakistani fishing boats were seized by Border Security Force (BSF) patrolling party in the Harami Nallah | ‘हरामी नाला’ में बीएसएफ के गश्ती दल ने दो पाकिस्तानी नौका बरामद किया

इस साल मई में बीएसएफ ने इस क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को जब्त किया था।

Highlightsउन्होंने कहा कि क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, फिर भी गहन तलाशी अभियान जारी है।‘हरामी नाला’ सरक्रीक क्षेत्र में स्थित एक निष्क्रिय संकरा जलमार्ग है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले के निकट भारत-पाक सीमा के पास स्थित ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो परित्यक्त पाकिस्तानी नौकाओं को बरामद किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘हरामी नाला’ में एकल इंजल वाली दो पाकिस्तानी नौकाएं मिलने के बाद गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बीएसएफ के गश्ती दल ने ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में एकल इंजन वाली मछली पकड़ने की दोनों नौकाओं को जब्त कर लिया।’’

उन्होंने कहा कि क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, फिर भी गहन तलाशी अभियान जारी है। ‘हरामी नाला’ सरक्रीक क्षेत्र में स्थित एक निष्क्रिय संकरा जलमार्ग है, जहां से बीएसएफ के पाकिस्तानी मछुआरों या परित्यक्त नौकाओं को पकड़ने की रिपोर्ट सामने आती है। इस साल मई में बीएसएफ ने इस क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को जब्त किया था जबकि नौका पर सवार मछुआरे वहां से भागने में सफल रहे थे। 

Web Title: Gujarat: Two single-engine Pakistani fishing boats were seized by Border Security Force (BSF) patrolling party in the Harami Nallah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे