लाइव न्यूज़ :

दलित के पकाए भोजन का छात्र कर रहे बहिष्कार! मिड-डे मील कॉन्ट्रैक्टर का दावा, अधिकारी बता रहे हैं कुछ और वजह

By विनीत कुमार | Published: August 05, 2022 8:00 AM

गुजरात के मोरबी जिले में एक गांव के स्कूल में मिड-डे मील तैयार करने वाले कॉन्ट्रैक्टर ने दावा किया है कि छात्र दलितों द्वारा पकाए भोजन का बहिष्कार कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमोरबी जिले में एक गांव के प्राथमिक विद्यालय के कॉन्ट्रैक्टर ने किया है दावा।कॉन्ट्रैक्टर दलित समुदाय से आता है और मिड-डे मील का भोजन उसके परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार किया जाता है।वहीं, अधिकारियों के अनुसार ये जाति का मुद्दा नहीं है बल्कि छात्र खुद अपना लंच बॉक्स लेकर स्कूल आ रहे हैं।

अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी जिले में एक गांव के प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील कॉन्ट्रैक्टर ने दावा किया है कि स्कूल के ओबीसी समुदाय के छात्र दलितों द्वारा पकाए भोजन का बहिष्कार कर रहे हैं। दावा करने वाले कॉन्ट्रैक्टर दलित समुदाय से आते हैं और भोजन उनके परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार किया जाता है। मामला सामने आने के बाद गुरुवार को शिक्षा और राजस्व विभागों के अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय के माता-पिता और शिक्षकों के साथ बैठक की।

मीडिया में आई खबरों के बाद मोरबी तालुका के दो शिक्षा निरीक्षकों और मोरबी के एमडीएम के डिप्टी मामलातदार की एक टीम ने स्कूल का दौरा किया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मोरबी के प्रभारी जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (डीपीईओ) भारत विद्जा ने बताया, 'जिला कलेक्टर ने एक डिप्टी मामलातदार भी भेजा था। टीम ने एमडीएम ठेकेदार की उपस्थिति में शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक की और एक रिपोर्ट जमा की है।

...तो यह जाति का मुद्दा नहीं?

विद्जा ने कहा कि टीम और शिक्षकों ने माता-पिता को अपने बच्चों को सरकार द्वारा परोसे जाने वाले भोजन खाने के लिए मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा- 'जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार यह जातिगत पूर्वाग्रह का मुद्दा नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि बच्चे स्कूल में दोपहर का भोजन नहीं करने का विकल्प चुन रहे हैं।'

जांच समिति के एक सदस्य ने कहा कि स्कूल में करीब 153 छात्र हैं और उनमें से 138 गुरुवार को मौजूद थे। सदस्य ने कहा, 'बच्चे अपना लंचबॉक्स ले जाते हैं और स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बजाय घर का बना खाना पसंद करते हैं।'

मिड-डे मील सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को पौष्टिक भोजन देकर बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने की एक सरकारी योजना है। समिति के सदस्य ने कहा, 'एक छात्र के लिए स्कूल में परोसा गया खाना खाना अनिवार्य नहीं है…स्कूल शिक्षक और एमडीएम ठेकेदार की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ बैठक में हमने पूछा कि क्या उन्हें भोजन की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर कोई शिकायत है… उन सभी ने नहीं कहा।'

अधिकारियों ने कहा कि गांव में ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) समुदाय का वर्चस्व है, जबकि इसमें पांच दलित परिवार भी हैं।

मिड-डे मील के ठेकेदार का क्या है दावा

दलित कॉन्ट्रैक्टर के पति के अनुसार, 'गर्मी की छुट्टी के बाद जब स्कूल फिर से खुला, तो प्रिंसिपल ने मेरी पत्नी को 100 छात्रों के लिए खाना बनाने के लिए कहा लेकिन अनुसूचित जाति के केवल सात छात्र ही भोजन के लिए पहुंचे। दूसरे दिन प्रिंसिपल ने 50 छात्रों के लिए खाना बनाने को कहा...लेकिन सिर्फ दलित छात्रों ने ही उसे खाया।'

उन्होंने दावा किया कि कुछ देर बाद दलित छात्रों ने भी खाना बंद कर दिया और ठेकेदार को मजबूरन जुलाई के दूसरे सप्ताह से एमडीएम खाना बनाना बंद करना पड़ा। उसने साथ ही कहा, इससे पहले जब एक ओबीसी व्यक्ति कॉन्ट्रैक्टर था तो ऐसा नहीं होता था…एक स्कूल में ऐसा रवैया अच्छा नहीं है जबकि एक दलित महिला हमारी राष्ट्रपति है। इसलिए मैंने मामलातदार और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने माता-पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

हालांकि गांव के सरपंच ने इस बात से इनकार किया कि बच्चे इसलिए भोजन का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि एक दलित को खाना बनाने का ठेका मिला है। उन्होंने कहा, 'पहले भी बहुत सारे बच्चे स्कूल में खाना नहीं खा रहे थे…बच्चे कहते हैं कि अगर उन्हें पसंद आया तो वे दोपहर का भोजन खा लेंगे। हम उन्हें केवल स्कूल का खाना खाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।'

टॅग्स :गुजरातमिड डे मील
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGujarat 2 Students Molesting: शिक्षक ने की 'गंदी बात', एफआईआर दर्ज

क्राइम अलर्टNarmada-Betwa River: नर्मदा में छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए पांच किशोर बेतवा में डूबे, गुजरात और यूपी में बड़ा हादसा

भारतGujarat Board Class 10 Result 2024: पिता बेचते हैं 'पानीपूरी' बेटी बनना चाहती है डॉक्टर, पूनम ने 10वीं में लिए 99.72 फीसदी अंक

क्राइम अलर्टViral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल

भारतGujarat Board 10th Result 2024: लड़कियों ने मारी बाजी, बोर्ड के रिजल्ट जारी, कक्षा 10वीं के नतीजों में गांधीनगर रहा टॉप

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा