गुजरात के भरूच में दर्दनाक सड़क हादसा, वैन-ट्रक की टक्कर; छह लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2024 12:26 IST2024-11-19T12:25:56+5:302024-11-19T12:26:52+5:30

Gujarat Accident: एक निजी वैन के ट्रक से टकरा जाने से तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई

Gujarat road accident Six people died in van-truck collision in Bharuch | गुजरात के भरूच में दर्दनाक सड़क हादसा, वैन-ट्रक की टक्कर; छह लोगों की मौत

गुजरात के भरूच में दर्दनाक सड़क हादसा, वैन-ट्रक की टक्कर; छह लोगों की मौत

Gujarat Accident:  गुजरात के भरूच जिले में एक निजी वैन के ट्रक से टकरा जाने के कारण उसमें सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई। जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे।

पनामिया ने कहा, ‘‘वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्हें जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।’’ मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि चालक को अब तक पकड़ा नहीं गया है।

Web Title: Gujarat road accident Six people died in van-truck collision in Bharuch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे