Gujarat results: आप ने गुजरात में 5 सीट जीतीं, 35 विधानसभा में दूसरे पायदान पर, 13% वोट पर कब्जा

By शरद गुप्ता | Published: December 8, 2022 06:26 PM2022-12-08T18:26:36+5:302022-12-08T18:28:14+5:30

Gujarat results: मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट पर भाजपा के उम्मीदवार से 18000 वोटों से हारे तो पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतरगाम सीट पर भाजपा उम्मीदवार से 65000 वोटों से पराजित हुए.

Gujarat results AAP played decisive role won 5 seats 35 seats secong 125 seats margin victory candidates less than votes polled AAP 13% vote capture | Gujarat results: आप ने गुजरात में 5 सीट जीतीं, 35 विधानसभा में दूसरे पायदान पर, 13% वोट पर कब्जा

आम आदमी पार्टी को अधिकतर सफलता राज्य के आदिवासी इलाकों में मिली. (file photo)

Highlightsआम आदमी पार्टी में 5 सीटों पर जीत दर्ज की.राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सुनिश्चित कर लिया. आम आदमी पार्टी को अधिकतर सफलता राज्य के आदिवासी इलाकों में मिली.

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा के लिए 182 सीटों पर हुए चुनाव में न सिर्फ भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती बल्कि वह शेष 26 सीटों पर भी सीट पर दूसरे नंबर पर रही. जबकि आम आदमी पार्टी में 5 सीटों पर जीत दर्ज की लेकिन 35 अन्य सीटों पर दूसरे नंबर पर आकर उसने अपने लिए राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सुनिश्चित कर लिया. 

आम आदमी पार्टी भले ही बहुत सीटें जीतने में सफल ना हुई हो लेकिन लगभग 13% वोट प्राप्त कर उसने भाजपा की रिकॉर्ड जीत का रास्ता प्रशस्त कर दिया. हालांकि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट पर भाजपा के उम्मीदवार से 18000 वोटों से हारे तो पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतरगाम सीट पर भाजपा उम्मीदवार से 65000 वोटों से पराजित हुए.

कम से कम 125 सीटों पर आप तीसरे नंबर पर रही और उनमें से भी लगभग आधी सीटों पर पर भाजपा या कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का अंतर आप उम्मीदवार को मिले वोटों से कम रहा. यानी कम सीटें जीत कर भी आप ने गुजरात के नतीजों में निर्णायक भूमिका निभाई. आम आदमी पार्टी को अधिकतर सफलता राज्य के आदिवासी इलाकों में मिली.

वही सूरत और राजकोट जैसे बड़े शहरों में भी उसके उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह दूसरे नंबर पर ही आ पाए. गुजरात में अधिकतर सीटों पर जीत का अंतर हजारों में रहा. भाजपा ने माजुरा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 1.18 लाख और चौरयासी में भी आप के उम्मीदवार को 1.8 लाख वोटों से हराकर सबसे बड़ी जीत का अंतर का रिकॉर्ड बनाया.

वहीं दूसरी ओर सबसे कम जीत का अंतर चनास्मा सीट पर देखा गया जहां कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा को 1400 वोटों से हराया और खेडब्रह्मा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार ने  भाजपा पर मात्र 2000 वोट से जीत दर्ज की.

नहीं चला ओवैसी का जादू

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तिहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने केवल 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य इलाके थे. उसे राज्य में केवल  0.3% वोट मिले और वह एक भी सीट पर पहले 3 उम्मीदवारों में नहीं आई. इनमें से 10 सीटें भाजपा ने जीती और 3 सीटें कांग्रेस ने.

Web Title: Gujarat results AAP played decisive role won 5 seats 35 seats secong 125 seats margin victory candidates less than votes polled AAP 13% vote capture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे