लाइव न्यूज़ :

गुजरात हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी- अहमदाबाद के अधिकारियों में यातायात नियम लागू करने की हिम्मत नहीं

By भाषा | Updated: July 25, 2023 21:19 IST

अहमदाबाद में पिछले सप्ताह कार हादसे में नौ लोगों की मौत से संबंधित घटना को लेकर गुजरात हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि नगर अधिकारियों के अंदर यातायात नियम लागू करने की हिम्मत नहीं है।

Open in App

अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने अहमदाबाद शहर में पिछले सप्ताह कार हादसे में नौ लोगों की मौत से संबंधित घटना का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि नगर अधिकारियों के अंदर यातायात नियम लागू करने की “हिम्मत” नहीं है। न्यायमूर्ति ए.एस सुपेहिया और न्यायमूर्ति एम.आर. मेंगडे की पीठ ने कहा कि अगर पुलिस ने नियमित जांच की होती, तो यह दुर्घटना नहीं हुई होती। पीठ गुजरात सरकार और अहमदाबाद शहर के अधिकारियों के खिलाफ मुश्ताक हुसैन कादरी नामक व्यक्ति की अदालत की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

गुजरात सरकार और अहमदाबाद के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने शहर में यातायात नियमों को लेकर कादरी की जनहित याचिका पर जारी उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को एस.जी. राजमार्ग स्थित एक फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने लोगों के समूह को टक्कर मार दी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे।

न्यायमूर्ति सुपेहिया ने कहा, “क्या आप मूल मुद्दा जानते हैं? ये चीजें क्यों हो रही हैं, इसका असली कारण यह है कि इन अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। वे (अपराधी) खुलेआम, दंड की परवाह किए बगैर कानून का उल्लंघन करते हैं।” उन्होंने कहा, “आपके पास यातायात कानूनों को लागू करने के लिए रीढ़ नहीं है, न ही आपमें इसे लागू करने की इच्छाशक्ति है....आप सीसीटीवी कैमरे का दंभ भर रहे थे। इस हादसे ने इस तथ्य को उजागर कर दिया कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांस्टेबल भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर मूकदर्शक बने रहते हैं। जब सरकारी वकील ने बताया कि यातायात पुलिस ने वाहनों और चालकों के लाइसेंस की जांच शुरू कर दी है, तो न्यायाधीश ने पूछा कि क्या वे किसी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे थे।

न्यायमूर्ति सुपेहिया ने कहा, “आप दुर्घटना होने का इंतजार करते हैं, आप जान गंवाने की घटना घटित होने का इंतजार करते हैं? यदि आपने नियमित रूप से यह (यातायात उल्लंघन की जांच) किया होता, तो ऐसा नहीं होता। यह (जांच) केवल कुछ दिन तक चलेगी... आप जो अभियान अभी चला रहे हैं, वह नियमित रूप से चलना चाहिए।”

टॅग्स :Gujarat High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतधर्मांतरण के पीड़ित अगर दूसरों का धर्म बदलने की कोशिश करते हैं तो कार्रवाई हो सकती है, गुजरात हाईकोर्ट का अहम फैसला

भारतGujarat High Court के दो जजों के बीज बहस हो गई, बाद में मांगी माफी

भारत'विवाह के इतर गर्भधारण तनाव का कारण है', सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के 27 सप्ताह के गर्भ को दी गिराने की अनुमति

भारतपीएम मोदी की डिग्री विवाद: केजरीवाल, संजय सिंह नहीं मिली कोई राहत, गुजरात HC ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

भारतसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक के पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश की, जिन्होंने राहुल गांधी की याचिका खारिज की थी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई