गुजरात सरकार का निर्देश, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहननी होगी बुलेटप्रूफ जैकेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 23, 2018 11:18 IST2018-03-23T10:34:20+5:302018-03-23T11:18:33+5:30

अब यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले यात्रियों को बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदनी होगी।  खास बात ये है कि ऐसा केवल गुजरात से जाने वाले यात्रियों को करना होगा।

gujarat government says bullet proof vests are must for amarnath yatris | गुजरात सरकार का निर्देश, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहननी होगी बुलेटप्रूफ जैकेट

गुजरात सरकार का निर्देश, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहननी होगी बुलेटप्रूफ जैकेट

नई दिल्ली (23 मार्च): गुजरात से अमरनाथ यात्रा करने वालों को एक अनोखा फरमान राज्य सरकार ने दिया है। सरकार का ये फरमान अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को झटका दे सकता है। खबर के मुताबिक इन यात्रियों को कहा गया है कि दर्शन पाने वालों को इस साल बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर यात्रा पर जाएंगे।

 ऐसे में अब यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले यात्रियों को बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदनी होगी।  खास बात ये है कि ऐसा केवल गुजरात से जाने वाले यात्रियों को करना होगा। खबर के मुताबिक गुजरात राज्य सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी करते हुए बसों से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।

 गुजरात सरकार ने ये फैसला किसी भी तरह की अप्रिय घटा हो इस कारण से लिया है। सरकार के द्वारा कहा गया है कि यात्रा के दौरान किसी भी  ड्राइवर की उम्र 50 साल से कम हो।  खबर के मुताबिक इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आर.एम.जाधव ने अपनी बात पेश करते हुए कहा था कि श्रद्धालुओं को बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराने के निर्देश हमें राज्य सरकार से मिले हैं। 

वहीं,बस ऑपरेटरों का कहना है कि जैकेट खरीदना उनकी जेब पर अधिक बोझ डालेगा। कुछ महीनों पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था, जिसमें गुजरात के भी लोग थे।
 

Web Title: gujarat government says bullet proof vests are must for amarnath yatris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात