गुजरात: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 100 मरीजों को सुरक्षित बचाया गया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 30, 2023 10:01 IST2023-07-30T09:34:42+5:302023-07-30T10:01:29+5:30

गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार की तड़के एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।

Gujarat: Fierce fire in Ahmedabad hospital, 100 patients rescued so far | गुजरात: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 100 मरीजों को सुरक्षित बचाया गया

गुजरात: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 100 मरीजों को सुरक्षित बचाया गया

Highlightsगुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार की तड़के एक अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग दमकल कर्मियों ने आग की लपटों में से 100 मरीजों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाला दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हैं लेकिन अब भी आग की लपटें धधक रही हैं

अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार की तड़के एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद फायरकर्मियों ने एहतियात के तौर पर लगभग 100 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और जबरदस्त आग की लपटें अब भी धधक रही हैं। 

इस संबंध में साहिबबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के साहिबबाग इलाके में स्थित राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फौैरन घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने कहा, "अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। अस्पताल के बेसमेंट जहां आग लगी थी, वहां से धुआं निकल रहा है।"

उन्होंने कहा, "एहतियात के तौर पर अस्पताल की बहुमंजिला इमारत से अभी तक लगभग 100 मरीजों को निकाला गया है। राहत एवं बचाव कार्य बेहद तेजी से चल रहा है।"

घटना के संबंध में फायर अधिकारियों ने कहा कि आग बुझने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सकता है। वहीं अहमदाबाद जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे का शिकार हुए अस्पताल का संचालन एक धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। फायर कर्मियों के साथ मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्यो की  निगरानी कर रहे हैं।

Web Title: Gujarat: Fierce fire in Ahmedabad hospital, 100 patients rescued so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे