अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक इलेक्शन कमीशन के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 146 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में जहां आम आदमी पार्टी (आप) 6 सीटों पर आगे चल रही तो वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
बता दें कि भाजपा ने 1995 से गुजरात में कोई विधानसभा चुनाव में नहीं हारा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार सुबह शुरू हुई। आप के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे कांग्रेस की पेरशानी बढ़ सकती है।
गुजरात में बहुमत के लिए कुल 182 सीट में से किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा छूना होगा। चुनाव बाद सर्वेक्षणों भाजपा के आरामदायक जीत दर्ज करने और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इस बार मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में लगभग चार प्रतिशत कम हुआ। राज्य में 2017 में 68.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार सिर्फ 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ।