Gujarat Election 2022: जानिए भाजपा, कांग्रेस और 'आप' के प्रमुख चेहरों का हाल, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 8, 2022 12:08 IST2022-12-08T12:05:15+5:302022-12-08T12:08:49+5:30

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा सभी कयासों को धता बताते 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में दर्ज की गई 149 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Gujarat Election 2022: Know the condition of prominent faces of BJP, Congress and 'AAP', who is winning and who is losing | Gujarat Election 2022: जानिए भाजपा, कांग्रेस और 'आप' के प्रमुख चेहरों का हाल, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है

फाइल फोटो

Highlightsगुजरात के शुरूआती रूझान से स्पष्ट है कि 27 सालों से चल रहे भाजपा के शासन पर दाग नहीं लगने वाला है2017 के चुनाव में 99 सीटों पर रहने वाली भाजपा को इस चुनाव में बंपर जीत मिल सकती हैमौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट पर 7869 वोट लेकर जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के रूझान और परिणाम तेजी से समाने आ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह में 8 बजे से हो रही मतगणना के बाद से अब स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट हो रही है और 182 सीटों पर हो रही चुनावी गणना से यह साफ हो गया है कि भाजपा के 27 सालों से चल रहे शासन पर कोई दाग नहीं लगने वाला है और वो फिर से सत्ता में आ रही है।

इसके साध ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा सभी कयासों को धता बताते 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में दर्ज की गई 149 सीटों का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अभी तक के चुनावी अनुमान से स्पष्ट हो रहा है कि साल 2017 के चुनाव में 99 सीटों पर रहने वाली भाजपा को इस चुनाव में बंपर जीत मिल सकती है।

कुल 182 सीटों वाले गुजरात में इस बार 1621 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, पाटीदार आंदोलन के कारण गुजरात की सियासत में खासा दखल रखने वाले भाजपा नेता हार्दिक पटेल, अल्पेल ठाकोर से लेकर मौजूदा भाजपा सरकार के कई मंत्री की किस्मत दांव पर लगी है। भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट इसुदान गढ़वी और कांग्रेस नेता इंद्रनील राजगुरू, जिग्नेश मेवाणी जैसे कई दिग्गज भी दांव खेल रहे हैं।

फिलहाल बात करें तो मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट पर 7869 वोट लेकर सबसे आगे हैं। वहीं वीरमगाम सीट पर भाजपा नेता हार्दिक पटेल 2961 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी के आनंदजी ठाकोर से पीछे चल रहे हैं। यहां पर आप के ठाकोर को अब तक 3130 वोट मिले हैं। आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट पर 4088 वोट लेकर भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं।

वहीं जामनगर उत्तर विधानसभा सीट की बात करें तो क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा को अभी तक 2431 वोट मिले हैं, वहीं उन्हें टक्कर दे रहे चतुर सिंह जडेजा 2976 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। अब बात करते हैं राजकोट पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रनील राजगुरु की, जिन्होंने ठीक चुनाव से पहले आप छोड़कर कांग्रेस में वापसी की थी।

इंद्रनील को 1987 वोट मिले हैं और वो भाजपा कैंडिडेट से पीछे चल रहे हैं। यहां पर भाजपा प्रत्याशी 6647 वोट लेकर बढ़त बनाए हुए हैं। आप के हरफनमौला नेता गोपाल इटालिया कतारगाम सीट पर 4132 वोट लेकर भाजपा कैंडिडेट से पीछे हैं, यहां पर भाजपा प्रत्याशी अमरीश मोराडिया 7101 वोट लेकर आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी वडगाम     सीट पर 3651 वोट लेकर भाजपा से पीछे चल रहे हैं। यहां पर भाजपा प्रत्याशी जेठाभाई वाघेला 4079 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। गांधीनगर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर 4801 वोट लेकर कांग्रेस के हिमांशु पटेल से आगे चल रहे हैं। वहीं मोरबी से भाजपा के कांतिलाल अमृतिया 3622 वोट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। अंत में बात कर लेते हैं भावनगर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे भाजपा के जीतेंद्र भाई उर्फ जीतू वाघाणी की। वाघानी 3727 वोट लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं।

नोट: सभी आंकड़े और शुरूआती रूझान चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से लिये गये हैं।

 

Web Title: Gujarat Election 2022: Know the condition of prominent faces of BJP, Congress and 'AAP', who is winning and who is losing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे