अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल होना चाहता था गुजरात का दंपति, पाकिस्तानी ऐजेंट ने ईरान में बनाया बंधक, रिहाई के लिए मांग रहा पैसे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2023 11:55 IST2023-06-20T11:53:35+5:302023-06-20T11:55:58+5:30
गुजरात के एक दंपति को ईरान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार ईरान में पाकिस्तान के एक एजेंट ने इन्हें बंधक बनाया है और पैसे की मांग की जा रही है।

गुजरात के दंपति को ईरान में बनाया गया बंधक, पुलिस रिहाई के लिए हुई सक्रिय (प्रतिकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा के रहने वाले एक दंपति ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की योजना बनाई थी लेकिन उसे ईरान में पाकिस्तान के एक एजेंट ने बंधक बना लिया है और उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग कर रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से साथ संपर्क करेगी ताकि जोड़े की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।
मांडलिक ने बताया कि दोनों की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के तौर पर हुई है और दोनों की उम्र 29 साल है। जोड़े के परिवार द्वारा कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे और हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की।
पुलिस ने कहा कि एजेंट की योजना के अनुसार दंपति को ईरान के तेहरान में उतरना था और फिर निर्देश के अनुसार आगे बढ़ना था।
अधिकारियों ने बताया कि जोड़ा योजना के तहत ईरान के तेहरान पहुंचा। हालांकि, यहां एक पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसका वीडियो परिवार को भेज जोड़े की रिहाई के लिए बड़ी रकम मांगी है।