गुजरात : कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:46 IST2021-03-06T19:46:31+5:302021-03-06T19:46:31+5:30

Gujarat: Confirmation of person being infected after taking second dose of Kovid-19 vaccine | गुजरात : कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि

गुजरात : कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि

अहमदाबाद, छह मार्च गुजरात में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के कुछ ही दिन बाद एक स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गांधीनगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम. एच. सोलंकी ने शनिवार को बताया कि गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी। उन्हें बुखार आया और उनके लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सोलंकी ने कहा, ‘‘लक्षण बेहद हल्के होने के कारण उन्हें घर में पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार से काम करने की स्थिति में होंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में सामान्य रूप से 45 दिन का समय लगता है।

उन्होंने कहा कि टीके दोनों खुराक लेने के बावजूद सुरक्षित बने रहने के लिए लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दो गज की दूरी सहित कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

शुक्रवार की शाम तक गुजरात में 2,72,240 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 4,413 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Confirmation of person being infected after taking second dose of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे