गुजरात के मुख्यमंत्री ने आठ बस अड्डों, कारखाने का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: June 4, 2021 05:51 PM2021-06-04T17:51:46+5:302021-06-04T17:51:46+5:30

Gujarat CM inaugurates eight bus stands, factory | गुजरात के मुख्यमंत्री ने आठ बस अड्डों, कारखाने का उद्घाटन किया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने आठ बस अड्डों, कारखाने का उद्घाटन किया

अहमदाबाद, चार जून गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को आठ बस अड्डों और एक कारखाने का उद्घाटन किया। इनके निर्माण में कुल 28.20 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने 15.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच कारखानों का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास भी किया।

इसमें बताया गया कि ये नये बस अड्डे देहगाम,सानंद, लिंबडी, संतरामपुर, पालनपुर, पिप्लव,वाघोड़िया और देमाई कस्बों में बनाए गए हैं जबकि कारखाने का निर्माण भावनगर में किया गया है।

रूपाणी ने बताया कि औसतन, 25 लाख लोग करीब 8,500 बसों में सफर करते हैं। साथ ही बताया कि गुजरात के 99 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में अब राज्य परिवहन की बसों की सुविधा होगी।

मुख्यम‍ंत्री ने चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की भूमिका की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat CM inaugurates eight bus stands, factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे