गुजरात एटीएस ने 120 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को पकड़ा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:43 IST2021-11-18T00:43:47+5:302021-11-18T00:43:47+5:30

Gujarat ATS nabs three people with heroin worth Rs 120 crore | गुजरात एटीएस ने 120 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को पकड़ा

गुजरात एटीएस ने 120 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को पकड़ा

अहमदाबाद, 17 नवंबर गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को कहा कि उसने देवभूमि द्वारका जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 120 करोड़ रुपये मूल्य की 24 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

कुछ दिन पहले एटीएस ने मोरबी जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार कर 600 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी।

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि मोरबी से 14 नवंबर को एटीएस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक मुख्तार हुसैन राव ने हिरासत के दौरान कबूल किया था कि उसने देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका के नवादरा गांव में एक घर के अंदर 24 किलोग्राम हेरोइन छिपाई थी। बुधवार को मुख्तार के साथ एटीएस की एक टीम वहां पहुंची और घर से 120 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्तार और दो अन्य आरोपियों समसुद्दीन सैयद और गुलाम हुसैन भगद से आगे की पूछताछ में 12 किलोग्राम हेरोइन की खेप इकबाल कादरी उर्फ इकबाल भंगरिया नामक व्यक्ति को दिए जाने का पता चला। हेरोइन की यह खेप समुद्र में पाकिस्तानी तस्करों ने आरोपियों को सौंपी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat ATS nabs three people with heroin worth Rs 120 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे