ज्योरादित्य सिंधिया को भरोसा, कांग्रेस जीतेगी गुजरात
By IANS | Updated: December 17, 2017 14:58 IST2017-12-17T14:46:47+5:302017-12-17T14:58:59+5:30
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भरोसा है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे क्योंकि वहां की जनता बदलाव चाहती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भरोसा है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे क्योंकि वहां की जनता बदलाव चाहती है।
अपने संसदीय क्षेत्र गुना जाने से पहले सिंधिया ने भोपाल में रविवार सुबह पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, उसके सामने वहां की सरकार की विफलताएं हैं। वहीं, कांग्रेस ने हर वर्ग महिला, युवा, छात्र, किसान, मजदूर के लिए अपनी योजना सामने रखी है। लिहाजा वहां कांग्रेस के पक्ष में जनता का समर्थन है।
सिंधिया ने गुजरात चुनाव में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की सक्रियता की सराहना की। साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने हर वर्ग के लिए काम करने का भरोसा दिलाया है। वहां के लोग भी चाहते है कि सरकार बदले।
सिंधिया ने राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा लगाए गए सांसद निधि का उपयोग नहीं करने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में तीन जिलाधिकारी हैं, उनसे वह ब्योरा ले सकते हैं। मगर दिक्कत यह है कि भाजपा के लोगों की एक ही धारणा है कि 'झूठ बोलो, बार-बार बोलो और जोर से बोलो'। उनकी इस कोशिश से सच्चाई के सामने आने में परेशानी हो सकती है, लेकिन सच्चाई परास्त नहीं हो सकती।