गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः प्रशांत किशोर से मिले पाटीदार नेता नरेश पटेल, कांग्रेस, भाजपा और आप के कई नेता से कर चुके हैं मुलाकात

By भाषा | Updated: April 23, 2022 20:56 IST2022-04-23T20:54:06+5:302022-04-23T20:56:27+5:30

Gujarat Assembly Election 2022: नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पाटीदार नेता ने कहा कि श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसके आधार पर वह फैसला करेंगे कि किस पार्टी के साथ जुड़ना है। श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख हैं।

Gujarat Assembly Election 2022 Prashant Kishor Meet Patidar leader Naresh Patel many leaders Congress, BJP and AAP | गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः प्रशांत किशोर से मिले पाटीदार नेता नरेश पटेल, कांग्रेस, भाजपा और आप के कई नेता से कर चुके हैं मुलाकात

गुजरात में पाटीदार समुदाय की आबादी 11-12 प्रतिशत है जो राज्य में कई विधानसभा सीटों के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।

Highlights तीनों दलों - कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी - के नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने का सुझाव दिया है।गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हाल में नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल करने में हो रही ''देरी'' पर सवाल उठाया था।

राजकोटः गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार नेता नरेश पटेल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की थी, हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वह किस राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं, इसे लेकर उन्होंने अंतिम फैसला नहीं किया है।

नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पाटीदार नेता ने कहा कि श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसके आधार पर वह फैसला करेंगे कि किस पार्टी के साथ जुड़ना है। नरेश पटेल श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख हैं।

पटेल का कहना है कि तीनों दलों - कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी - के नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व को दिसंबर में प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने का सुझाव दिया है।

उल्लेखनीय है कि पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एवं गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हाल में नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल करने में हो रही ''देरी'' पर सवाल उठाया था।

गुजरात में पाटीदार समुदाय की आबादी 11-12 प्रतिशत है जो राज्य में कई विधानसभा सीटों के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। राजकोट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पटेल ने संवाददातओं कहा, ''मैं कल (शुक्रवार) दिल्ली में एक वैवाहिक समारोह में शरीक हुआ, जहां कई दलों के नेताओं से मुलाकात हुई।

मैं खासतौर पर किसी का नाम नहीं लूंगा। मैं इस तथ्य से भी इनकार नहीं करता कि मैंने प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की। शादी समारोह में मैंने उनसे मुलाकात की लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं दो मई को कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि शादी समारोह में नेताओं से हुई मुलाकात आधिकारिक नहीं बल्कि अनौपचारिक थी। 

Web Title: Gujarat Assembly Election 2022 Prashant Kishor Meet Patidar leader Naresh Patel many leaders Congress, BJP and AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे