गुजरातः कांग्रेस नेता चाहते हैं ‘मैं पार्टी छोड़ दूं’, हार्दिक ने कहा- राहुल को अवगत कराया, दुख की बात है कोई निर्णय नहीं हुआ

By भाषा | Updated: April 14, 2022 19:29 IST2022-04-14T19:27:58+5:302022-04-14T19:29:52+5:30

Gujarat Assembly Election 2022: साल 2017 में कांग्रेस के 80 विधायक थे, आज 65 बचे हैं। एक-दो विधायक जाते है, तो यह मान लेते कि भाजपा ने खरीद लिए होंगे, लेकिन इतने विधायक चले गए तो हम अपनी गलती क्यों नहीं मानते?

Gujarat Assembly Election 2022 Hardik Patel allegation Congress leader wants I should leave party informed Rahul Gandhi sadly no decision  | गुजरातः कांग्रेस नेता चाहते हैं ‘मैं पार्टी छोड़ दूं’, हार्दिक ने कहा- राहुल को अवगत कराया, दुख की बात है कोई निर्णय नहीं हुआ

पिछले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के 47 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था।

Highlightsअल्पेश ठाकोर चला गया तो हमने यह क्यों कहा कि वह स्वार्थी था?कांग्रेस 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता से बाहर है।पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते।

नई दिल्लीः कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि ‘मैं पार्टी छोड़ दूं।’

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी इस स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन दुख की बात है कि कोई निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन दशक से गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के लिए अंदरूनी गुटबाजी और स्थानीय कांग्रेस नेताओं का दूसरे दलों के साथ ‘गुप्त गठबंधन’ जिम्मेदार है।

पटेल ने यह दावा भी किया कि 2017 में इतना बड़ा माहौल था, लेकिन सही उम्मीदवारों का चयन नहीं किए जाने की वजह से सरकार नहीं बन सकी। हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ खुलकर बगावत कर दी है। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता से बाहर है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने कहा, ‘‘हमने एक बड़ा आंदोलन खड़ा करके कांग्रेस को फायदा दिलाया था। हमें यह लगा था कि जब हमारी ताकत और कांग्रेस की ताकत मिलेगी तो हम प्रदेश को एक नयी स्थिति में लाकर खड़ा करेंगे। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने ही हमारी ताकत को कमजोर किया।’’

उनका कहना है, ‘‘मुझे कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया, लेकिन मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे किसी अहम बैठक में नहीं बुलाया जाता, किसी निर्णय में भागीदार नहीं बनाया जाता। सवाल यह है कि कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष क्या होता है? कुछ तो जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, लेकिन तीन साल हो गए, कोई काम नहीं दिया गया।’’

पटेल ने कहा, ‘‘मेरी यह नाराजगी कहीं जाने के लिए नहीं है। मैं यह कहना चाहता हूं कि कुछ अच्छा तो करो। पार्टी की बहुत खराब स्थिति है, जो मजबूती से लड़ने वाले लोग हैं, उन्हें मौका तो दो। जो कुछ नहीं करना चाहते हैं, उन्हीं लोगों पर सब कुछ टिका हुआ है। लगभग 30 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो इन लोगों की गलती तो मानो।’’

पाटीदार समुदाय के चर्चित चेहरे नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा, ‘‘कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उनसे बातचीत हुई है या नहीं। इतने दिनों से खबरें आ रही हैं, लेकिन कुछ बोला नहीं जा रहा है।’’ उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘2017 में आपने हार्दिक का उपयोग किया, 2022 में आप नरेश भाई का उपयोग करोगे और 2027 में क्या कोई नया पटेल ढूंढोगे? आपके पास हार्दिक है, तो उसे मजबूत क्यों नहीं करते? नरेश भाई को लेना चाहिए, लेकिन उनका कहीं मेरे जैसा हाल तो नहीं होगा?’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस छोड़ने पर विचार कर रहे हैं तो 28 वर्षीय पटेल ने कहा, ‘‘मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाना चाहता। लेकिन गुजरात कांग्रेस में जो मजबूत नेता होते हैं, उनको परेशान किया जाता है ताकि वो पार्टी छोड़कर चले जाएं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘प्रदेश कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं भी पार्टी छोड़ दूं।’’

पटेल ने कहा, ‘‘मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि दिल भर आता है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘साल 2017 में कांग्रेस के 80 विधायक थे, आज 65 बचे हैं। एक-दो विधायक जाते है, तो यह मान लेते कि भाजपा ने खरीद लिए होंगे, लेकिन इतने विधायक चले गए तो हम अपनी गलती क्यों नहीं मानते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अल्पेश ठाकोर चला गया तो हमने यह क्यों कहा कि वह स्वार्थी था?

सच्चाई यह है कि उसे परेशान किया गया था, इसलिए चला गया।’’ पटेल ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व पूरी तरह से बेकार काम कर रहा है। सबको परेशान किया जा रहा है, गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सारी स्थिति के बारे में राहुल जी को कई बार बताया, लेकिन कोई निर्णय नहीं होता है। इसलिए मुझे ज्यादा दुख होता है।’’

युवा पाटीदार नेता ने यह आरोप भी लगाया, ‘‘मेरे बारे में कांग्रेस के लोग ही अफवाह फैलाते हैं कि मैं पार्टी छोड़ने वाला हूं। एक साल पहले अफवाह फैलाई गई कि मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। यह सब मुझे कमजोर करने के लिए किया जाता है।’’

उन्होंने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि यह गलत धारणा बनाई गई है कि पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के 47 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस गुजरात में अच्छा करना चाहती है तो अपनी कार्यपद्धति को बदले और अच्छे एवं मजबूत लोगों को काम दे। अन्यथा गुजरात की भूमि अलग है।’’ 

Web Title: Gujarat Assembly Election 2022 Hardik Patel allegation Congress leader wants I should leave party informed Rahul Gandhi sadly no decision 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे