गुजरात के भरूच नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर के बाज तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना में 15 से ज्यादा घायल हैं। इधर राजस्थान में भी एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। सोमवार सुबह हुए इस हादसे में फॉर्च्यूनर में आठ लोग सवार थे। राजस्थान के चुरू में नेशनल हाईवे 58 पर ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हुई थी।
गाड़ी में सवार लोग रोलसाहबसर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। एक घायल को सीकर रेफर किया गया है। वहीं सात शवो को मोर्चरी में रखवाया गया है।