सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को निर्देश, बिलकिस बानो को दो हफ्ते में मिले 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और घर

By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 11:34 IST2019-09-30T11:19:47+5:302019-09-30T11:34:52+5:30

गुजरात दंगे से जुड़े बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से दो हफ्ते के अंदर 50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और घर देने को कहा है।

Gujarat 2002 riots Supreme Court directes government to pay 50 lakh, job to Bilkis Bano in two weeks | सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को निर्देश, बिलकिस बानो को दो हफ्ते में मिले 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और घर

सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को निर्देश, बिलकिस बानो को दो हफ्ते में मिले 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और घर

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को बिलकिस बानो को दो हफ्ते में मुआवजा देने के निर्देश दिये गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को मुआवजा देने का आदेश इसी साल अप्रैल में कोर्ट से आया था

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार को निर्देश दिये कि वह दो हफ्तें के अंदर 2002 में गुजरात दंगों में दुष्कर्म पीड़िता बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। साथ ही कोर्ट ने गुजरात सरकार से बिलकिस बानो को सरकारी नौकरी और घर देने के भी निर्देश दिये हैं।

हालांकि, बिलकिस की ओर से कहा गया कि अभी तक सरकार ने कुछ नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल अप्रैल में बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ये भी पूछा कि अब तक मुआवजा राशि क्यों नहीं दी गई। इस पर सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुआवजे के आदेश के खिलाफ एक पुनर्विचार याचिका दायर करने की योजना है। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि मुआवजा और घर दिया जाए। 


बता दें कि बिलकिस 19 साल की थीं और गर्भवती थीं जब 2002 के गुजरात दंगे में उनके साथ गैंगरेप हुआ।  गुजरात में अहमदाबाद के पास रणधीकपुर गांव में एक भीड़ ने तीन मार्च 2002 को बिलकिस बानों के परिवार पर हमला किया था। इस दौरान पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया जबकि उसके परिवार के छह सदस्य किसी तरह उग्र भीड़ से बचकर निकलने में सफल हो गये थे।

Web Title: Gujarat 2002 riots Supreme Court directes government to pay 50 lakh, job to Bilkis Bano in two weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे