गुजरात : ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:35 IST2020-12-27T22:35:22+5:302020-12-27T22:35:22+5:30

Gujarat: 12 people returned from Britain were found infected with Corona virus | गुजरात : ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

गुजरात : ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अहमदाबाद, 27 दिसंबर ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों से 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच गुजरात आए 1720 यात्रियों में से कुल 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी रविवार को राज्य सरकार ने दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इन रोगियों के नमूने पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और गांधीनगर के गुजरात जीवविज्ञान शोध केंद्र में भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि उनमें ब्रिटेन में मिला कोविड-19 का नया स्वरूप मौजूद है अथवा नहीं।

इसने बताया कि अगले आठ से दस दिनों में इसके परिणाम आ सकते हैं।

ब्रिटेन से 21 से 23 दिसंबर के बीच गुजरात आए यात्रियों की विभिन्न हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर जांच की गयी।

विज्ञप्ति में बताया गया कि संक्रमित पाए गए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की बेटी, दामाद और नाती लंदन से यहां पहुंचे जिनकी आरटी-पीसीआर जांच की गई जिसमें वे नेगेटिव पाए गए हैं।

भारत ने ब्रिटेन में कोविड-19 के नये प्रकार के उभरने के बाद 23 दिसंबर से वहां से विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: 12 people returned from Britain were found infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे