बेंगलुरु, 26 दिसम्बर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि उनका विभाग कोरोना वायरस के नए प्रकार की रोकथाम के लिए गृह विभाग के साथ चर्चा करेगा और जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगा।
मंत्री के कार्यालय ने उनके हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नये साल के जश्न को लेकर नए दिशानिर्देश होंगे और वह जल्द ही इस बारे में गृह विभाग के साथ बैठक करेंगे।
सुधाकर ने टीके के परीक्षणों के बारे में कहा कि कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में तीसरे चरण के परीक्षण किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इस चरण में स्वेच्छा से टीका लगवा सकता है। अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कई योद्धाओं, विशेष रूप से मेडिकल छात्रों से परीक्षणों के लिए आगे आने की मैंने व्यक्तिगत रूप से अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।