जयलक्ष्मी की लगाई अमरूद की पौध प्रधानमंत्री आवास में देगी ‘फल’

By भाषा | Updated: September 3, 2021 15:21 IST2021-09-03T15:21:32+5:302021-09-03T15:21:32+5:30

Guava plant planted by Jayalakshmi will give 'fruits' in the Prime Minister's residence | जयलक्ष्मी की लगाई अमरूद की पौध प्रधानमंत्री आवास में देगी ‘फल’

जयलक्ष्मी की लगाई अमरूद की पौध प्रधानमंत्री आवास में देगी ‘फल’

देश भर में जैविक खेती के संदेश का प्रचार करने के सपने के साथ केरल की एक लड़की द्वारा अपने गांव के घर में लगाया गया अमरूद का पौधा अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास के प्रांगण में लहलहाता नजर आएगा। भाजपा के सांसद सुरेश गोपी ने 10वीं कक्षा की छात्रा जयलक्ष्मी द्वारा दिया पौधा, नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को सौंपा। सांसद ने लड़की द्वारा दिए उपहार को स्वीकार करते हुए मोदी की एक तस्वीर बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर साझा की और लिखा, ‘‘ पथनमथिट्टा के एक गांव, कुलानाडा के एक आंगन में एक लड़की द्वारा लगाया गया यह पौधा, भारत के प्रधानमंत्री के निवास में बढ़ने के लिए तैयार है।’’ पथनमथिट्टा जिले की जयलक्ष्मी को अपने घर के प्रांगण में एक जैविक खेत तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 'कर्शका तिलकम' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। छात्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में पथनपुरम के गांधी भवन में सांसद के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को भेंट देने के लिए यह पौधा दिया था। सांसद ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने पूरे दिल से इसे स्वीकार किया और पौधे को अपने आधिकारिक आवास पर लगाने का आश्वासन भी दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Guava plant planted by Jayalakshmi will give 'fruits' in the Prime Minister's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे