कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए : प्रियंका

By भाषा | Updated: May 28, 2021 09:37 IST2021-05-28T09:37:37+5:302021-05-28T09:37:37+5:30

GST should be removed from medicines and equipment used to fight Kovid: Priyanka | कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए : प्रियंका

कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए : प्रियंका

नयी दिल्ली, 28 मई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए।

उन्होंने कई दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहे जीएसटी का एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, "महामारी के समय एम्बुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, टीके के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है। "

उन्होंने केंद्र से आग्रह किया, "आज जीएसटी परिषद की बैठक में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए। ''

गौरतलब है कि शुक्रवार को जीएसटी परिषद की डिजिटल बैठक होगी। कांग्रेस का कहना है कि इस बैठक में विपक्ष शासित राज्य जीएसटी की व्यवस्था में सुधार और राज्यों को उपकर संबंधी राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अनुदान की जरूरत पर जोर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST should be removed from medicines and equipment used to fight Kovid: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे