GST काउंसिल की बैठक आज दिल्ली में, इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो सकता है बड़ा फैसला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 01:32 IST2019-07-27T01:32:47+5:302019-07-27T01:32:47+5:30
जीएसटी परिषद बैठक दिल्ली: इस बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई - वाहन) पर कर दर में कटौती पर फैसला होना है। यह जीएसटी परिषद की 36 वीं बैठक है।

GST काउंसिल की बैठक आज दिल्ली में, इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो सकता है बड़ा फैसला
जीएसटी परिषद होने वाली महत्वपूर्ण बैठक आज (27 जुलाई) को होने वाली है। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक है। इसके पहले वह 21 जून की बैठक में शामिल हुई थीं। निर्मला सीतारमण के संसद में व्यस्त रहने की वजह से बृहस्पतिवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया गया था।
इस बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई - वाहन) पर कर दर में कटौती पर फैसला होना है। यह जीएसटी परिषद की 36 वीं बैठक है। बैठक के एजेंडे में सिर्फ एक मुद्दा है। इसमें ई - वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार किया जाना है।
Delhi: GST Council meeting will be held tomorrow through video conferencing at Ministry of Finance. pic.twitter.com/NQAikpav7X
— ANI (@ANI) July 26, 2019
इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स रेट 12 से घटाकर 5 फीसदी करने, चार्जर पर 18 से घटाकर 5 फीसदी करने और हायरिंग पर 18 से घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा जीएसटी कौंसिल सोलर पावर जनरेटिंग सिस्टम और विंड टर्बाइन के मामले पर भी विचार करेगी। इसके बारे में भी फिटमेंट कमिटी की सिफारिश को जीएसटी कौंसिल के सामने रखा जाएगा। इसके अलावा एक मसला लॉटरी पर देश भर में एक समान जीएसटी रेट का भी है जिस पर परिषद विचार करेगी।