''हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका'', AAP के सौरभ भारद्वाज ने रुझानों को देख BJP पर कसा तंज
By स्वाति सिंह | Updated: February 11, 2020 11:02 IST2020-02-11T11:02:50+5:302020-02-11T11:02:50+5:30
Delhi assembly elections results: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 68 सीटों के रुझान आए हैं, आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर आगे है, भारतीय जनता पार्टी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप ने सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की आज मतगणना की जा रही है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) काफी पीछे चल रही है। दोनों पार्टियों के बीच सीट का काफी फासला है। इस बीच ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप ने सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। भरद्वाज ने लिखा 'हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका। जय बजरंग बली'
रुझानों को देखकर उत्साह में भरद्वाज ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने आगे 'भाजपा ने मुख्यमंत्री का अपमान किया,फिर स्कूलों के बच्चो की मेहनत का अपमान किया। हद तब हो गई, जब बजरंग बली हनुमान तक का मजाक बना दिया। रावण ने भी उनका मजाक बनाया था,उनकी पूछ का मजाक उड़ाया था। बंदर केहके पूछ में आग लगाई थीं। आज मंगलवार को हनुमान जी के भाजपा की लंका में आग लगा दी।'
भरद्वाज ने लिखा 'आज के बाद भाजपा मंगलवार को कभी वोट कि गिनती नहीं कराएगी। आज से मेरी ग्रेटर कैलाश विधानसभा में हर मंगलवार , भाजपा भक्तों को हनुमान जी की याद दिलाई जाएगी। जय बजरंग बली।
हनुमान का बज गया डंका।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 11, 2020
पाखंडियों की जल गई लंका ।।
जय बजरंग बली !!! pic.twitter.com/gqJcDDBMki
भाजपा ने मुख्यमंत्री का अपमान किया,फिर स्कूलों के बच्चो की मेहनत का अपमान किया
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 11, 2020
हद तब हो गई, जब बजरंग बली हनुमान तक का मजाक बना दिया। रावण ने भी उनका मजाक बनाया था,उनकी पूछ का मजाक उड़ाया था। बंदर केहके पूछ में आग लगाई थीं।
आज मंगलवार को हनुमान जी के भाजपा की लंका में आग लगा दी
आज के बाद भाजपा मंगलवार को कभी वोट कि गिनती नहीं कराएगी।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 11, 2020
आज से मेरी ग्रेटर कैलाश विधानसभा में हर मंगलवार , भाजपा भक्तों को हनुमान जी की याद दिलाई जाएगी।
जय बजरंग बली।
बता दें कि इस बार ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP ने सौरभ भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारकर एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया। भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर इस बार शिखा राय को टिकट दिया तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से सुखबीर सिंह पवार को टिकट दिया।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा होने के साथ ही यह दिल्ली 70 विधानासभा सीटों में भी शामिल है। दक्षिण दिल्ली का यह रिहाइशी इलाका 2008 में विधानसभा सीट घोषित किया गया। परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद चुनाव आयोग ने यहां पर पहले विधानसभा चुनाव संपन्न कराए, तब यहां से बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने कांग्रेस के जितेंदर कुमार कोचर को हराया था।