सरकारी पैनल ने 2-17 साल के बच्चों पर कोवोवैक्स के ट्रायल से किया इनकार, कहा- किसी देश ने नहीं दी है अनुमति

By दीप्ती कुमारी | Published: July 1, 2021 08:56 AM2021-07-01T08:56:25+5:302021-07-01T09:04:14+5:30

एक सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स को 2-17 साल के आयुवर्ग लोगों पर ट्रायल की अनुमति से इनकार किया है । विशेषज्ञों ने कहा कि कोवोवैक्स को किसी देश से अनुमति नहीं मिली है ।

govt panel says no to covovax trial on children aged 2-17 years says vaccine not approved in any country | सरकारी पैनल ने 2-17 साल के बच्चों पर कोवोवैक्स के ट्रायल से किया इनकार, कहा- किसी देश ने नहीं दी है अनुमति

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स के ट्रायल के लिए सरकारी पैनल ने कहा नाविशेषज्ञों ने कहा कि किसी देश ने नहीं दी है अनुमति यूएसएफडीए की मंजूरी के बाद ही कोवोवैक्स को प्रवेश की मिलेगी अनुमति

दिल्ली :  देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है । ऐसे में सरकार जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है । अभी तक देश में 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है और उससे कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है । हालांकि कई देशों ने बच्चों के वैक्सीन की अनुमति दे दी है । अब पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने 2-17 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार के एक पैनल ने इससे इनकार किया है । 

एक विशेषज्ञ सरकारी पैनल ने 2 से 17 साल के बच्चों के लिए कोवैक्स चरण 2 और 3 के ट्रायल के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है । एसआईआई ने सोमवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) आवेदन किया था जिसमें 10 साइटों  पर 12 से 17 और 2 से 11 आयु वर्ग के 920 बच्चों और 460 बच्चों पर कोवोवैक्स का परीक्षण करने की अनुमति मांगी थी । 

हालांकि केंद्र औषधीय मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के कोविड-19 विशेषज्ञ ने कहा कि किसी भी देश में कोवोवैक्स को मंजूरी नहीं दी गई है । पुणे स्थित कंपनी को बच्चों के क्लीनिकल परीक्षण के संचालन पर विचार करने के लिए वयस्कों के ट्रायल से संबंधित सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डाटा प्रस्तुत करना होगा । हालांकि पीटीआई के मुताबिक डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

दरअसल यूएस आधारित वैक्सीन निर्माता नोवावैक्स इंक ने अगस्त 2020 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों और भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन NVX-CoV2373 के विकास और व्यवसायीकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के साथ एक लाइसेंस समझौते की घोषणा की थी । कोवोवैक्स का क्लिनिकल परीक्षण भारत में मार्च में शुरू हुआ था और सीरम इंस्टीट्यूट ने इसे सितंबर तक  लांच करने की योजना बनाई है । केंद्र सरकार को कोवोवैक्स की 20 लाख  खुराक अगस्त और दिसंबर के बीच उपलब्ध होने की उम्मीद है । यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद ही कोवोवैक्स को भारत में ट्रायल की अनुंति मिलेगी । 

Web Title: govt panel says no to covovax trial on children aged 2-17 years says vaccine not approved in any country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे