सरकार दिसंबर तक सभी वयस्कों का टीकाकरण करने के लिए आश्वस्त : सूत्र

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:19 IST2021-06-07T22:19:55+5:302021-06-07T22:19:55+5:30

Govt confident to vaccinate all adults by December: Sources | सरकार दिसंबर तक सभी वयस्कों का टीकाकरण करने के लिए आश्वस्त : सूत्र

सरकार दिसंबर तक सभी वयस्कों का टीकाकरण करने के लिए आश्वस्त : सूत्र

नयी दिल्ली, सात जून भारत दिसंबर तक अपनी समूची वयस्क आबादी का टीकाकरण कर लेगा। इस बात पर जोर देते हुए शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि साल के अंत तक 187.2 करोड़ खुराकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खाका तैयार है और 18 साल से अधिक की 94 करोड़ आबादी के लिए इतने टीके पर्याप्त होंगे।

सरकार की टीकाकरण रणनीति के बारे में कुछ आलोचकों द्वारा उठाए गए सवालों को खारिज करते हुए सूत्रों ने कहा कि जनवरी और जुलाई के बीच भारत के पास 53.6 करोड़ खुराकें होंगी। कुछ और कंपनियों के टीके आने और मौजूदा कंपनियों की क्षमता बढ़ने से अगस्त से दिसंबर तक 133.6 करोड़ खुराकों की आपूर्ति हो जाएगी। सूत्रों ने कहा कि भारत फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी विदेशी कंपनियों के साथ बात कर रहा है और खरीद के लिए समझौता हो जाने पर टीके की आपूर्ति को और मजबूती मिलेगी। वहीं, देश में भी टीकों पर काम चल रहा है।

वयस्कों की समूची आबादी का निशुल्क टीकाकरण करने और राज्यों को दिए गए 25 प्रतिशत कोटे को केंद्र के अपने हाथ में लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि राज्यों के ‘‘विरोधाभासी’’ और ‘‘बदलते’’ रुख के कारण मई में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र के नए फैसले से टीकाकरण अभियान को फिर से गति मिलेगी। टीकाकरण अभियान धीरे-धीरे फिर से गति पकड़ रहा है। देश में 30 मई को 28 लाख खुराकें दी गयी थी, वहीं पांच जून को 33.5 लाख लोगों को खुराकें दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt confident to vaccinate all adults by December: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे