सरकार ने 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8722 करोड़ रुपये की सैन्य खरीद को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: August 12, 2020 01:14 IST2020-08-12T01:14:47+5:302020-08-12T01:14:47+5:30

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीएसी ने उन प्रस्तावों को भी स्वीकृतियां प्रदान कीं जिनसे एके-203 राइफलों और मानवरहित वायु यान (यूएवी) के उन्नत संस्करण की खरीद की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

Govt approves military procurement worth Rs 8,722 crore, including 106 basic trainer aircraft | सरकार ने 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8722 करोड़ रुपये की सैन्य खरीद को मंजूरी दी

सरकार ने 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8722 करोड़ रुपये की सैन्य खरीद को मंजूरी दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरक्षा मंत्रालय ने 8,722 करोड़ रुपये मूल्य की सैन्य खरीद को मंजूरी प्रदान की।रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को वायु सेना के लिए 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8,722 करोड़ रुपये मूल्य की सैन्य खरीद को मंजूरी प्रदान की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचटीटी-40 नाम के बेसिक प्रशिक्षक विमान सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदे जाएंगे।

रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। डीएसी की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीएसी ने उन प्रस्तावों को भी स्वीकृतियां प्रदान कीं जिनसे एके-203 राइफलों और मानवरहित वायु यान (यूएवी) के उन्नत संस्करण की खरीद की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

बयान में कहा गया कि डीएसी ने सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) के उन्नत संस्करण की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की जो भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के युद्धपोतों पर मुख्य तोप की तरह फिट होती है। इसमें कहा गया, ‘‘खरीदे जा रहे हथियार में 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी।’’

Web Title: Govt approves military procurement worth Rs 8,722 crore, including 106 basic trainer aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे