आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी। इस बीच कोर्ट से तिहाड़ जेल जाते समय पी चिदंबरम ने महाराष्ट्र में बीते दिनों हुए राजनीतिक घटनाक्रम के ऊपर प्रधानमंत्री, बीजेपी और राष्ट्रपति के ऊपर हमला बोला।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पी चिदंबरम ने कहा, 'राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सभी उस आधी रात के घटनाक्रम (फड़नवीस और अजीत पवार की शपथ) के लिए जिम्मेदार थे। यह दुखद है कि राष्ट्रपति इसमें शामिल हैं, गहरा दुख है कि वह सुबह 4 बजे उठते हैं।'
आपको बता दें कि सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। ईडी ने धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने 15 मई, 2017 को दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये का धन प्राप्त करने की मंजूरी देने में अनियमितताएं हुई हैं। इसके बाद ईडी ने भी 2017 में ही इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया था।