राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:12 IST2020-12-15T18:12:29+5:302020-12-15T18:12:29+5:30

Governor inaugurates 'Kumbh Study Center' online in Prayagraj | राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया

राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया

प्रयागराज, 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से यहां स्थित गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान और प्रयागराज मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कुम्भ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अभी तक देश में कोई शोध केन्द्र नहीं था। यह केन्द्र कुम्भ मेले से सम्बद्ध शोध, अभिलेखीकरण एवं ज्ञान-विमर्श पर आधारित होगा।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ राज्य और केंद्र सरकार के नीति निर्माताओं के लिए एक डाटाबेस का कार्य करेगा और इससे कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र प्रयागराज के कुम्भ क्षेत्र और इसके आस-पास के क्षेत्र में स्थित छोटे-छोटे तीर्थों के दस्तावेज तैयार करने का कार्य भी करेगा। इससे देश और विदेश से आने वाले पर्यटक प्रयागराज के सांस्कृतिक स्वरूप को और बेहतर तरीके से जान सकेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि कुम्भ मेले को पूरी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है।

इस अवसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बद्री नारायण और संस्थान के अन्य सभी संकायों के सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor inaugurates 'Kumbh Study Center' online in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे