सरकारें पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा मानें : प्रेस परिषदों का विश्व संघ

By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:44 IST2021-05-03T20:44:26+5:302021-05-03T20:44:26+5:30

Governments consider journalists to be front-line Corona warriors: World Federation of Press Councils | सरकारें पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा मानें : प्रेस परिषदों का विश्व संघ

सरकारें पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा मानें : प्रेस परिषदों का विश्व संघ

नयी दिल्ली, तीन मई दुनिया भर में प्रेस परिषदों और उस जैसे मीडिया संगठनों के निकाय प्रेस परिषदों के विश्व संघ (डब्ल्यूएपीसी) ने सरकारों का आह्वान कर कहा कि वो पत्रकारों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के तौर पर देखे।

एक बयान के मुताबिक, विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डब्ल्यूएपीसी ने पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड रोधी टीका लगाए जाने की मांग की जिससे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वे सुरक्षित रहें।

दुनिया भर से प्रमुख पत्रकारों ने देशों की सरकारों से कहा कि वे इस मुश्किल वक्त में पत्रकारों की सहायता के लिये आगे आए क्योंकि वे चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की तरफ इस संकट से लड़ रहे हैं।

डब्ल्यूएपीसी अध्यक्ष, प्रख्यात स्तंभकार और नॉर्थ साइप्रस प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष, सुले आकरे ने एक वेबीनार में भारत में स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की जहां महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई पत्रकारों की जान गई।

ऑनलाइन बैठक में एशिया, यूरोप और अफ्रीका से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

डब्ल्यूएपीसी ने महामारी के दौरान जान गंवाने सभी पत्रकारों की मौत पर शोक जताते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।

दैनिक भास्कर समूह के संपादक प्रकाश दुबे ने दिल्ली स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सेप्शन स्टडीज’ का हवाला देते हुए कहा कि भारत में एक अप्रैल 2020 से 28 अप्रैल 2021 के बीच कोविड-19 से करीब 101 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governments consider journalists to be front-line Corona warriors: World Federation of Press Councils

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे