किसानों के सामने सरकार को माननी होगी हार : चौटाला

By भाषा | Published: July 24, 2021 06:09 PM2021-07-24T18:09:17+5:302021-07-24T18:09:17+5:30

Government will have to admit defeat in front of farmers: Chautala | किसानों के सामने सरकार को माननी होगी हार : चौटाला

किसानों के सामने सरकार को माननी होगी हार : चौटाला

भिवानी, 24 जुलार्ई हरियाणा में मध्यावधि चुनाव होने का दावा करते हुये इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि किसानों का आंदोलन काफी समय से चल रहा है और सरकार को इनके आगे हार माननी होगी।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे जिसके बाद अगली सरकार राज्य में किसान-कमेरे वर्ग की होगी।

चौटाला चरखी दादरी मार्ग स्थित कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसानों का धरना लंबे समय से चल रहा है । सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है । किसानों के आगे सरकार को हार माननी होगी।’’

चौटाला ने कहा कि इनेलो चौ. देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है और वह इसको आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि उनको दस साल की सजा साजिश के तहत दिलवाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will have to admit defeat in front of farmers: Chautala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे