त्वरित पैरवी से आरोपियों को सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम देगी सरकार

By भाषा | Published: November 4, 2021 04:05 PM2021-11-04T16:05:05+5:302021-11-04T16:05:05+5:30

Government will give a reward of one lakh to the police team that punishes the accused by prompt lobbying | त्वरित पैरवी से आरोपियों को सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम देगी सरकार

त्वरित पैरवी से आरोपियों को सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम देगी सरकार

बहराइच (उत्तर प्रदेश), चार नवंबर उत्तर प्रदेश के बहराइच में नाबालिग "अपराजिता" का अपहरण तथा दुष्कर्म कर हत्या करने वालों को त्वरित पैरवी से फांसी और 20 साल कैद की सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि 10 अप्रैल 2021 को बौंडी थानांतर्गत एक गांव में 12 साल की एक बच्ची का शव मिला था। जांच में अपहरण, दुष्कर्म तथा हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने तीव्र गति से वैज्ञानिक जांच व तफ्तीश पूरी करते हुए दो आरोपियों ट्रैक्टर चालक फूलचंद कनौजिया व उसके दोस्त रोशन लाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मात्र 53 दिनों के भीतर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दी थी।

कुमार ने बताया कि अदालत ने पीड़िता का काल्पनिक नाम "अपराजिता" रखा था। घटना के सात माह के भीतर अदालत ने फूलचंद को फांसी तथा 40 हजार का जुर्माना तथा रोशन लाल को 20 साल कैद व 10 हजार रूपये जुर्माने की सजा मंगलवार देर शाम सुनाई थी।

बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि "स्थानीय पुलिस टीम व शासकीय अधिवक्ता संत प्रताप सिंह ने प्रभावी पैरवी करते हुए बहुत कम समय में अपराजिता को न्याय दिलाया है। उत्तर प्रदेश शासन ने त्वरित पैरवी कर न्याय दिलाने वाली टीम को एक लाख रूपये बतौर इनाम देने की घोषणा बुधवार को की है।"

उन्होंने कहा, "ऐसे दरिंदों को कड़ी सजा दिया जाना समाज व न्यायहित में आवश्यक है। कोर्ट के त्वरित ऐतिहासिक फैसले से अपराधियों के हौसले टूटेंगे। न्यायालय का यह फैसला इस तरह के जघन्यतम अपराधों के लिए भविष्य में एक नजीर प्रस्तुत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will give a reward of one lakh to the police team that punishes the accused by prompt lobbying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे