प्राकृतिक आपदा से निपटने के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक की पत्नी को पेंशन लाभ जारी करे सरकार: एएफटी
By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:40 IST2021-02-12T19:40:10+5:302021-02-12T19:40:10+5:30

प्राकृतिक आपदा से निपटने के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक की पत्नी को पेंशन लाभ जारी करे सरकार: एएफटी
चंडीगढ़, 12 फरवरी सशस्त्र बल अधिकरण (एएफटी) ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक की विधवा को वृद्धि के साथ पेंशन लाभ जारी करने के निर्देश सरकार को दिए।
एएफटी की पीठ ने एक सैनिक की विधवा के मामले का निपटारा करते हुए यह निर्देश दिए। पूर्वोत्तर में जंगल की आग को बुझाने के अभियान में तैनाती के दौरान करीब 10 साल पहले सैनिक की मौत हो गई थी। वह पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे।
पिछले सप्ताह दिए गए आदेश में पीठ ने सरकार को नायक सुरिंदर कुमार की विधवा चंपा ठाकुर को प्रदान की गई विशेष परिवारिक पेंशन के मुकाबले उदार पारिवारिक पेंशन जारी करने के निर्देश दिए।
सेना ने सिंह की मौत को ''लड़ाई में मौत'' करार दिया था। हालांकि, इलाहाबाद स्थित रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक (पेंशन) कार्यालय ने ठाकुर के कागजात को खारिज कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।